बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बोले- 'जब भी PAK एजेंट पकड़े गए, वो सभी RSS और हिंदू थे' - ईटवी भारत

आरजेडी नेता जगदानंद सिंह (Bihar RJD Chief Jagdanand Singh) आरएसएस और हिंदुओं पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं. ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर के सपोर्ट में बोलते हुए जगदानंद ने आरएसएस और हिंदुओं को पाकिस्तान का एजेंट बता दिया. पढ़ें पूरी खबर

Jagdanand Singh
Jagdanand Singh

By

Published : Jul 23, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 6:00 PM IST

पटना :आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के एजेंट के रूप में जब-जब भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक लोग पकड़े गए, वो सभी आरएसएस और हिन्दू लोग (Jagdanand Singh On RSS) थे. इस बयान के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति निश्चित रूप से ऊफान मारने वाली है.

ये भी पढ़ें - जगदानंद सिंह का BJP पर सीधा वार- 'देश की बड़ी-बड़ी संस्थाएं निर्दोष को भी दोषी बना देती हैं'

''पाकिस्तान से इनके टेलिफोन पर बात होती है. पाकिस्तान में तो लोगों के रिश्तेदार हैं. जो यहां से गए हैं वो भारत के लोग थे. तो रिश्तेदारों से बात करना राष्ट्रविरोध है क्या? ये बताना होगा कि टेलीफोन पर जो बात की गयी, वो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. जब-जब भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक लोग पकड़े गए पाकिस्तान के एजेंट के रूप में वो सभी आरएसएस और हिन्दू लोग थे.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

लुलु मॉल में नमाज पर जगदानंद की राय : इसके साथ ही लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने पर भी जगदानंद सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, ये तो नवाजियों को और दाढ़ी वाले अभ्यर्थियों को मुसलमान समझकर काट रहे हैं. ये तो नमाज का नाटक कर रहे हैं. अपने कैडर से मॉल में नमाज पढ़वाकर खड़ा कर रहे हैं. और पूछ रहे हैं इस मॉल में क्यों नमाजी आ गए.

मोहम्मद जुबैर को किया गया था गिरफ्तार : सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को गत बुधवार को दिल्ली के तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. जुबैर को दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 27 जून को गिरफ्तार किया था.जुबैर के खिलाफ इन्हीं आरोपों में उत्तर प्रदेश में कई प्राथमिकियां दर्ज हैं, जिनमें से दो हाथरस में जबकि सीतापुर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और चंदौली में एक-एक प्राथमिकी दर्ज है.

Last Updated : Jul 23, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details