बिहार

bihar

BJP hit back at Nitish : मुख्यमंत्री कर रहे हैं गलत बयानबाजी, बिहार को पूरा सहयोग दे रहा केंद्र - संजय जायसवाल

By

Published : Jan 26, 2023, 4:00 PM IST

बिहार सरकार अक्सर केंद्र पर उपेक्षा करने का आरोप लगाती है. बिहार सरकार का मानना है कि केंद्र की उपेक्षा के चलते राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है, जबकि केंद्र के प्रतिनिधि बिहार सरकार पर आरोप लगाते हैं. पढ़िये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश पर क्या आरोप (BJP hit back at Nitish) लगाये.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

संजय जायसवाल.

पटना: बिहार और केंद्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से उन्हें पर्याप्त सहायता नहीं मिल पा रही है. जिस वजह से लोन नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते राज्य का विकास नहीं हो रहा है. बिहार सरकार के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. पार्टी ने नीतीश कुमार पर गलत बयानी का आरोप (Nitish Kumar is making false statements) लगाया है. संजय जायसवाल ने आनंद कुमार, कपिलदेव प्रसाद और सुभद्रा देवी को पद्म श्री मिलने पर बधाई दी है.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Vs Upendra Kushwaha: 'हिस्सा वाला' सवाल सुन CM ने पीट लिया माथा, बोले 'उपेन्द्र रहें या...'

'बिहार सरकार के मुखिया सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी कर भ्रम पैदा कर रहे हैं. 17 वर्ष से भाजपा के वित्त मंत्री राज्य चला रहे थे तो कभी दिक्कत नहीं हुई. अब उनके मंत्री इतने अक्षम हैं कि राज्य नहीं चला पा रहे हैं' - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

भाजपा का पलटवारः भाजपा ने नीतीश कुमार के आरोपों पर पलटवार किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गलत बयानी कर रहे हैं. केंद्र बिहार को पूरा सहयोग दे रहा है. बिहार जैसे राज्य को केंद्र 86% सहायता राशि देती है, जबकि महाराष्ट्र जैसे राज्य को 30% से भी कम सहायता मिलती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आंकड़ों के जरिए नीतीश कुमार को आईना दिखाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ेंः अभी तो ट्रेलर है.. बिहार में नीतीश फैक्टर खत्म, 2024 में बीजेपी बनाएगी सरकारः सम्राट चौधरी

भ्रम पैदा कर रहे हैंः संजय जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार अपने टैक्स से 2022-23 में 41387 करोड़ रेवेन्यू इकट्ठा होने की उम्मीद है. केंद्र के द्वारा 149182 करोड़ आने की संभावना है. कुल मिलाकर 76 प्रतिशत राशि बिहार को केंद्र से प्राप्त होती है. जबकि बिहार सरकार के मुखिया सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी कर भ्रम पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 17 वर्ष से भाजपा के वित्त मंत्री राज्य चला रहे थे तो कभी दिक्कत नहीं हुई. अब उनके मंत्री इतने अक्षम हैं कि राज्य नहीं चला पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details