पटना :बिहार के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सीएम नीतीश कुमार खुद इसकी समीक्षा कर चुके हैं. वैक्सीन के रख रखाव को लेकर कोल्ड रूम बनाए गए हैं. जानकारी मुताबिक, में 67 हजार स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कोरोना वैक्सीन के लिए करा लिया है. इन्हें सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि बहुप्रतीक्षित कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 16 जनवरी को भारत कोविड-19 से लड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगा. उस दिन से, भारत का राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होगा. हमारे बहादुर डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मचारियों को प्राथमिका दी जाएगी.
बिहार में कोरोना वैक्सीन
बिहार में टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती चरणों में पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही इस बारे में मीडिया को जानकारी दे दी थी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोविन पोर्टल पर लगभग 4.62 लाख लाभार्थियों का हुआ पंजीकरण हुआ है.
- राज्य में कोविड टीकाकरण की सभी रूपरेखा है तैयार
- राज्य भर में कोरोना टीके के भण्डारण की पूरी है व्यवस्था
- ड्राई रन के आयोजन से वास्तविक टीकाकरण में होगी सहूलियत
बिहार के राजनेताओं ने जताई खुशी