बिहार

bihar

रणजी ट्रॉफी: पहली पारी में बिहार 173 रनों पर ढेर, पुडुचेरी के सागर उदेशी ने झटके 6 विकेट

By

Published : Dec 9, 2019, 9:45 PM IST

इस बार रणजी ट्रॉफी दिसंबर से मार्च तक खेली जाएगी. रणजी ट्रॉफी 2019-20 का आयोजन 9 दिसम्बर से 13 मार्च तक होगा. इस बार कुल 38 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है.

bihar ranji team all out on 173 in first innings
पुडुचेरी के स्पिनर सागर पी उदेशी.

पटना: राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में सोमवार से पुडुचेरी के खिलाफ शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार की टीम पहले दिन 173 रनों पर ही सिमट गई. बायें हाथ के स्पिनर सागर उदेशी की घातक गेंदबाजी (6/50) की मदद से पुडुचेरी ने बिहार की टीम को 173 रनों पर ऑल आउट किया. वहीं, पुडुचेरी ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 62 रन बना लिये हैं.

पहली पारी के आधार पर अभी तक बिहार 111 रन आगे है. टॉस जीतकर पुडुचेरी ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. स्पिन गेंदबाज सागर पी उदेशी की उम्दा गेंदबाजी के आगे बिहार के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते गए. कोई भी बल्लेबाज 30-35 रनों से ज्यादा की साझेदारी नहीं कर सका और पूरी टीम 68.3 ओवर में ढेर हो गई.

टीम का स्कोर:

बल्लेबाज रन गेंद चौका छक्का
इंद्रजीत कुमार 15 39 2 0
कुमार निशांत 24 49 4 1
बाबुल कुमार 22 66 4 0
रहमतुल्लाह 16 25 2 0
शशीम राठौर 31 86 4 0
विकास रंजन 10 55 1 0
आशुतोष अमन(कप्तान) 23 45 5 0
विवेक 19 23 3 0
शिवम एस. कुमार 8 14 1 0
समर कादरी 0 0 0 0
साबिर खान 0(NOT OUT) 0 0 0

पहला दिन रहा पुडुचेरी से स्पिनर सागर के नाम
वहीं, गेंदबाजी में पुडुचेरी की ओर से सागर पी उदेशी ने 50 रन देकर 6 विकेट लिये. जबकि, असित ने 21 रन देकर 2 विकेट, फबीद अहमद ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विनय कुमार ने 11 ओवर में 35 रन दिये. हालांकि उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

पुडुचेरी ने बिना विकेट खोये बनाये 62 रन
पुडुचेरी की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 21 ओवर में बिना विकेट खोए 62 रन बना लिये हैं. आनंद सुब्रमणियम 39 और एस कार्तिक 21 रन बना कर खेल रहे हैं.पहली पारी के आधार पर बिहार 111 रनों से अभी भी आगे है.

रणजी क्रिकेट मैच.

खेल मंत्री ने की खिलाड़ियों की हौसला आफजाई
बता दें कि रणजी मुकाबले से पहले सोमवार की सुबह मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे खेल मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बड़ा अवसर मिला है. यह राज्य के लिए गर्व की बात है. बीसीए को सरकार हरसंभव मदद करेगी, जिससे बिहार में क्रिकेट का समुचित विकास हो सके. खेल मंत्री के साथ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव कुमार अरविंद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

9 दिसंबर से 13 मार्च तक चलेगी रणजी ट्रॉफी
इस बार रणजी ट्रॉफी दिसंबर से मार्च तक खेली जाएगी. रणजी ट्रॉफी 2019-20 का आयोजन 9 दिसम्बर से 13 मार्च तक होगा. इस बार कुल 38 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में 9 और ग्रुप बी में 9, ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप में 10-10 टीमें हैं. चंडीगढ़ पहली बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में कुल मिलाकर लीग स्टेज में 169 मैच खेले जाएंगे.

सभी टीमों की लिस्ट इस प्रकार है:

ग्रुप ए: हैदराबाद, गुजरात, केरल, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, आंध्रा, विदर्भ, बंगाल

ग्रुप बी: हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, रेलवे, बड़ौदा, मुंबई, मध्य प्रदेश

ग्रुप सी: छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, असम, सर्विसेज, त्रिपुरा, झारखंड

प्लेट ग्रुप: बिहार, पुद्दुचेरी, चंडीगढ़, अरुणचाल प्रदेश, गोवा, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details