पटना:मद्य निषेद्य विभाग की टीम ने असम से दो बड़े शराब माफियाओं को गिरफ्तार (Arrested Two Liquor Mafia In Assam) किया है. दोनों बिहार में भारी मात्रा में शराब की सप्लाई करते थे. माना जा रहा कि बिहार के दर्जनों शराब माफियाओं के साथ इनका संबंध है. इनके खिलाफ बिहार के विभिन्न जिलों में 22 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार शराब माफियाओं की पहचना सुनील भारद्वाज और फुंसो दोरजी के रूप में हुई है. इनका असम, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में शराब का बड़ा कारोबार है.
यह भी पढ़ें:पटना में देसी शराब के साथ 18 लोग गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी
असम के फाइव स्टार होटल से हुए गिरफ्तार: मद्य निषेद्य ईकाई के डीएसपी अभिजीत कुमार मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों शराब माफिया सुनील भारद्वाज और फुंसो दोरजी को असम के एक फाइव स्टार से गिरफ्तार किया गया है. ये लोग भारी मात्रा में ट्रक और अन्य माध्यम से बिहार में शराब की लगातार सप्लाई करते थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है. इन लोगों ने बिहार में शराब सप्लाई कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. इसकी भी जांच चल रही है.
"दोनों शराब माफिया सुनील भारद्वाज और फुंसो दोरजी को असम के एक फाइव स्टार से गिरफ्तार किया गया है. ये लोग भारी मात्रा में ट्रक और अन्य माध्यम से बिहार में शराब की लगातार सप्लाई करते थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है. इन लोगों ने बिहार में शराब सप्लाई कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. इसकी भी जांच चल रही है"- अभिजीत कुमार, डीएसपी
चार बड़ी कंपनियों के मालिक हैं दोनों:दोनों का नाम टॉप मोस्ट शराब माफियाओं के लिस्ट में शामिल हैं. गिरफ्तार सुनील भारद्वाज उत्तरप्रदेश के बुलंद शहर का रहने वाला है. दोनों के नाम पर देश के अंदर चार बड़ी कंपनियां रिस्टर्ड हैं. दुबई में भी इन लोगों ने इन्वेस्टमेंट कर रखा है. वहां से लौटने के बाद ही इनको गिरफ्तार किया गया. बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बाद यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस की माने तो शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.