पटना: मद्य निषेध विभाग लगातार बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमार कार्रवाई (Raid against liquor mafia in Bihar) कर रहा है. बिहार के बाहर के राज्यों से शराब माफियाओं की भी गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड का अवैध शराब कारोबारी अनिल सिंह गिरफ्तार (Jharkhand liquor Mafia Anil Singh ) हुआ है. इसकी गिरफ्तारी दिल्ली स्थित एक पांच सितारा होटल से की गई है, जिसे गिरफ्तार कर पटना लाया गया है. शराब कारोबारी अनिल सिंह की बोकारो जिले में बाली डी थाना अंतर्गत श्रीओम बोतलस और ब्लैडरस नाम की मुख्य विदेशी शराब की फैक्ट्री हैं.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी पुलिस ने 2 शराब माफिया को हरियाणा से किया गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के उपरांत इनके द्वारा झारखंड के अवैध शराब कारोबारियों के साथ सिंडिकेट बनाकर अपनी फैक्ट्री से निर्मित शराब को ट्रकों द्वारा बड़े पैमाने पर बिहार एवं विभिन्न जिलों के अवैध शराब कारोबारियों को पूर्ति की जा रही थी. बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब बरामद की था, जिसे लेकर इनसे संबंधित कुल 6 और झारखंड में 2 कांड पूर्व में दर्ज हैं, जिसके बाद यह फरार चल रहे थे.
शराब फैक्ट्री के जांच एवं अनुसंधान के क्रम में मद्य निषेध इकाई एवं मलययपुर थाना पुलिस द्वारा व स्थानीय थाना बाली डी के सहयोग से छापेमारी की गई थी. छापेमारी के क्रम में फैक्ट्री में बिना बैच नंबर का लगभग सवा लाख लीटर डुप्लीकेट विदेशी शराब जब्त की गई थी. मद्य निषेध विभाग की मानें तो शराब कारोबारी अनिल सिंह की गिरफ्तारी से ना केवल बिहार राज्य के अवैध शराब कारोबारी, बल्कि राज्य के बाहर झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और पंजाब से बिहार में अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब कारोबारियों का खुलासा हो सकता है.
शराब कारोबारी अनिल सिंह की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार अनिल सिंह के मध्य निषेध इकाई द्वारा पूछताछ की जा रही है. अवैध शराब कारोबारी की गिरप्तारी से बिहार के कई शराब माफियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है. मद्य निषेध विभाग के द्वारा साल 2022 में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी अन्य राज्यों से की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-हेलीकॉप्टर से डिटेक्ट होंगे शराब माफिया? 'उड़न खटोला निगरानी' पर BJP ने उठाए सवाल.. CM नीतीश को दे दी बड़ी सलाह
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP