बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ का सरकार से सवाल- 'कब मिलेगा सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र'

बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ ने विशेष चक्र में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग सरकार से की है. शिक्षक संघ के सदस्यों ने कहा कि अगर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने में देरी होगी तो आंदोलन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ
बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ

By

Published : Apr 12, 2022, 11:20 AM IST

पटना:बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ (Bihar Primary Teacher Niyojan Association) ने सरकार से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जल्द देने की मांग की है. इन सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शिक्षा विभाग द्वारा घोषित विशेष चक्र में की गई थी. इसे मार्च माह में आयोजित किया गया था. संघ की ओर से कहा गया है कि अगर सरकार प्रारंभिक शिक्षकों के बचे हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं देती है तो विशाल जन आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पटना में टीईटी शिक्षकों का प्रदर्शन, शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले रखी ये मांगें

चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग: संघ के अध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि सूबे में प्रारंभिक शिक्षक की बहाली प्रक्रिया के छठे फेज का आयोजन जुलाई 2019 से ही आयोजित किया जा रहा है. जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा चार चरणों में काउंसेलिंग को पूरा करावाया गया है. अब तक तीन चरणों में चयनित शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र मिला है. ऐसे में विशेष चक्र में सफल अभ्यर्थियों का धैर्य अब जबाव दे रहा है और उनकी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए.

नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर शिक्षक संघ करेगा आंदोलन:संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा नौ अप्रैल तक सभी टीइटी एसटीईटी के सर्टिफिकेट की जांच करने की डेडलाइन सभी जिलों के वरीय अधिकारियों को दे दी गई थी. लेकिन इस बारे में पूरी जानकारी किसी भी अभ्यर्थी को नहीं है. सौरव कुमार ने बताया कि संघ के कई सदस्य इसके लिए विभागीय स्तर पर भी कई बार जानकारी लेने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. अभ्यर्थी इस बात से परेशान हैं कि आखिर नियुक्ति पत्र देने से उनको क्यों वंचित रखा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details