पटना: दानापुर में दोस्ताना सफर नाम से ट्रांसजेंडरों(Transgenders) के लिए काम करने वाली संस्था ने बिहार प्राइड परेड (Bihar Pride Parade) का आयोजन किया. जिसमें पटना के विभिन्न इलाकों से पहुंची किन्नरों ने तख्तियों के साथ अपने आप को प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें किन्नर, ट्रांसजेंडर या गे कहो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
ये भी पढ़ें-सिवान: लाॅकडाउन ने छीना किन्ररों का रोजगार, DM से मिलकर बताई समस्या
किन्नरों का कहना है कि हमें भी पुरुष, महिला की तरह समाज में शामिल करो और हेय भावना से नहीं देखो. हमारे समाज में भी पढ़े लिखे लोग हैं, जो समाज में अपना योगदान दे सकते हैं. हम जैसे हैं वैसे ही समाज हमें अपनाए. हमें भी समाज में समलैंगिक विवाह करने का अधिकार मिले. हम भी परिवार बसा सकें.
सभी के लिए प्राइड महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिखाता है लिंग की कोई सीमा नहीं होती है. दो दिलों के बीच के प्यार वास्तव में कोई रंग, उम्र, सामाजिक स्थिति एवं लिंग नहीं जानता है. प्राइड मेरे लिए मेरे परिवार दोस्तों सहकर्मियों के लिए सभी रूपों में विविधता का जश्न मनाने का अवसर है. यह कार्यक्रम गांधी हाईस्कूल खगौल में आयोजित किया गया.