बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने कहा 'सत्ता पक्ष जानबूझकर विपक्ष को कर रहा प्रताड़ित', राज्यपाल से शिकायत - ruling party is harassing opposition

बिहार विधानमंडल सत्र (bihar assembly session) के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी का माहौल जारी है. बीजेपी विधायक को 2 दिन के लिए निष्कासित किया गया है. बीजेपी विधायकों ने बुधवार को राजभवन मार्च किया. राज्यपाल से संसदीय प्रणाली के उल्लंघन किये जाने की शिकायत की है. पढ़ें, पूरी खबर.

नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Mar 15, 2023, 3:26 PM IST

बीजेपी का राजभवन मार्च.

पटना: बीजेपी विधायकों ने आज बुधवार को राजभवन मार्च (BJP Raj Bhavan March) किया. राजभवन मार्च के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जिस तरह सदन के अंदर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया गया है और हमारे विधायक को निष्कासित किया गया है उसकी शिकायत हमने राज्यपाल से की है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर संसदीय प्रणाली का उल्लंघन किया गया है. बता दें कि मंगलवार को माइक तोड़ने के मामले में बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: BJP विधायक लखेंद्र पासवान का निलंबन वापस, माइक तोड़ने के कारण हुए थे निष्कासित

हमने कोई गलती नहीं की: विधायक लखींद्र पासवान का कहना है कि सदन में जिस तरह से व्यवहार सत्तापक्ष के सदस्यों ने किया था हमने सिर्फ उसका उत्तर दिया है. हमने कोई गलती नहीं की है. बावजूद इसके हमें 2 दिनों के लिए सदन से निष्कासित किया गया है जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि सदन को चलाने की बात यह लोग कर रहे हैं जबकि जिस तरह से मुझे निष्कासित किया गया है वह कहीं से भी सदन की कार्य प्रणाली में नहीं आता है.

माफी नहीं मांगेंगे: संसदीय कार्य मंत्री ने बहुत गलत काम किया है. किसी भी हालत में हम इसको लेकर माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि एक दलित विधायक को निष्कासित करने का काम किया गया है. जनता देख रही है कि किस तरह से सदन के अंदर विपक्ष के आवाज को दबाया जा रहा है. हमने जो मांग सदन के अंदर रखी थी निश्चित तौर पर सरकार सबसे पहले उस पर विचार करें, उसके बाद ही हम बताएंगे कि हमें करना क्या है. फिलहाल हम सदन के अंदर माफी नहीं मांगेंगे.

"पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. हत्याओं का दौर जारी है. और राज्य सरकार सदन के अंदर विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है. इसीलिए हम लोग मजबूर हैं आज राजभवन मार्च करना पड़ा है. हमें उम्मीद है कि राजभवन से हमें न्याय जरूर मिलेगा"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details