पटना:पिछले कुछ महीनों से चल रही जदयू और भाजपा के बीच की तल्खी आखिरकार निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. डबल इंजन की सरकार की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. अब एनडीए से अलग होकर जदयू सरकार बनाने जा रही है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप (CM Nitish Kumar Resigns) दिया है. 160 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. संभव है कि कल ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. विस्तार से जानिए बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का नया राजनीतिक समीकरण का स्वरूप.
पढ़ें- फुटबॉल की तरह राजनीति में 'KICK' मारते हैं नीतीश, फिर दोहराया इतिहास
एनडीए के साथ गठबंधन टूटा:बिहार में जेडीयू (Strength Of JDU In Bihar Assembly) और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर एनडीए गठबंधन के टूट पर मुहर लगा दी है. बता दें कि जेडीयू की विधायक दल के बैठक में यह फैसला लिया गया. बिहार में बीजेपी और जदयू के साथ ही अन्य सहयोगियों की मदद से सरकार चल रही थी. एनडीए में अभी बीजेपी के 77, जदयू के 45, हम के 04 और 01 निर्दलीय विधायक हैं. कुल विधायाकों की संख्या 127 है.
अब ऐसा होगा बिहार का राजनीतिक समीकरण: वहीं अब बिहार का नया समीकरण जो बनेगा उसका स्वरूप (Bihar new political equation) कुछ इस तरह का होगा. राजद के 79, जदयू के 45, कांग्रेस के 19, माले के 12, हम के 4, सीपीआई के 02, सीपीएम (मार्क्सिस्ट) के 02, और 01 निर्दलीय विधायकों की संख्या होगी जो कुल 164 है. वहीं इस वक्त एक सीट खाली है.