पटना:कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की लिखी पुस्तक 'सनराइज ओवर अयोध्या'(Sunrise Over Ayodhya) को लेकर पूरे देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. भाजपा, कांग्रेस नेतृत्व से सलमान खुर्शीद के पुस्तक पर जवाब मांग रही है. वहीं इसपर बिहार की सियासत (Bihar Politics) भी गरमा गई है. आरजेडी (RJD) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंदुत्व, पाकिस्तान और जिन्ना के मुद्दे को उछाला जा रहा है. साथ ही आरजेडी का दावा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में बीजेपी की हार सुनिश्चित है.
यह भी पढ़ें-सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर बोले सुशील मोदी- यही है कांग्रेस की मानसिकता
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) का कहना है कि देश के कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के लोग पाकिस्तान, जिन्ना (Jinnah) और हिंदुत्व (Hindutva) जैसी बात करने लगे हैं. लेकिन इसका कोई फायदा होने वाला नहीं हैं. आरजेडी प्रवक्ता का कहना है कि मुख्य मुद्दा से भटकाने के लिए बीजेपी इस तरह के मुद्दों को हवा दे रही है. लेकिन अब बीजेपी की दाल गलने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें-'सनराइज ओवर अयोध्या' में सलमान खुर्शीद की बेतुकी बात पर बवाल, बोली BJP- 'बिगड़ गया मानसिक संतुलन'
"लोग जानते हैं कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर बीजेपी बात करना नहीं चाहती है. इसलिए अन्य मुद्दों को लेकर लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. इस बार जितने भी राज्यों में चुनाव होना है, वहां भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी."-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में भी जब विधानसभा का चुनाव (Bihar Assembly Election) हुआ था, भारतीय जनता पार्टी ने तरह-तरह की बातें कही थी. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी का क्या हाल हुआ वो सब जानते हैं. भले ही हम लोग सरकार में नहीं आ पाए, लेकिन जनता तक जरूर यह संदेश पहुंचाने में सफल हुए कि वर्तमान सरकार को ना ही महंगाई की चिंता है ना ही लोगों के रोजगार की चिंता है.
ये भी पढ़ें-चिराग ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- हवा महल से निकलकर करें शराबबंदी की समीक्षा
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि 'पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021 ) में जिस तरह का हाल भारतीय जनता पार्टी का हुआ था, उससे भी बुरा हाल देश के कई प्रदेशों में होने वाले चुनावों में होगा. खासकर उत्तर प्रदेश के लोग अच्छे से जान गए हैं कि हिंदुत्व, पाकिस्तान और जिन्ना जैसे मुद्दों को उठाकर जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-'सनराइज ओवर अयोध्या' में सलमान खुर्शीद की बेतुकी बात पर बवाल, बोली BJP- 'बिगड़ गया मानसिक संतुलन'
बता दें कि बीते बुधवार को सलमान खुर्शीद की लिखित एक किताब "सनराइज ओवर अयोध्या" का विमोचन हुआ था. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम मौजूद थे जिन्होंने इस किताब को लॉन्च किया. इस किताब में सलमान खुर्शीद ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के फैसले की रोशनी में राम, रामायण और हिंदुत्व पर अपनी राय रखी है. किताब में भारत की वर्तमान राजनीति की समीक्षा भी की गई है. सलमान खुर्शीद की किताब के कुछ कंटेंट आपत्तिजनक बताए गए हैं. किताब के पेज नंबर 113 पर सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से की है.
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना कर दी. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस किताब ने बड़ा विवाद खड़ा दिया है. सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है.
खुर्शीद की किताब को लेकर भाजपा के नेता ताबड़तोड़ बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'हिंदुत्व पर खुर्शीद के विचार बेवकूफी वाली बात है. जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बातें करते हैं.'
विवाद वाली लाइनें, जिन पर हंगामा बरपा है
सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा है कि साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुइज्म को जानते हैं, उसे किनारे कर हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के पॉलिटिकल वर्जन जैसा है.