बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'वे लड्डू बांट रहे थे, पीछे से मेरी कमीज फाड़ दी', BJP विधायक का आरोप

Bihar Budget Session लालू प्रसाद की कुर्ता फाड़ होली बिहार में फेमस है. होली तो खत्म हो गयी लेकिन राजद विधायक अभी भी होली वाले मूड में हैं. दरअसल, आज बुधवार को भाजपा विधायक धरना दे रहे थे, तभी किसी राजद विधायक ने अरुण सिन्हा का कुर्ता फाड़ दिया. पढ़ें, पूरी खबर.

राजद विधायक ने फाड़ दिया कुर्ता.
राजद विधायक ने फाड़ दिया कुर्ता.

By

Published : Mar 15, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 5:39 PM IST

राजद विधायक ने फाड़ दिया कुर्ता.

पटनाःबिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. पक्ष और विपक्ष कई मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं. धरना-प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे ही एक धरना के दौरान भाजपा विधायक का कुर्ता फाड़ दिया गया. बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का आरोप है कि राजद के विधायकों ने पीछे से आकर हमारा कुर्ता फाड़ दिया है जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की जाएगी. राजद विधायक ने दुर्व्यवहार किया है. कौन विधायक है, पूछे जाने पर अरुण सिन्हा ने उनका नाम नहीं जानने की बात कहीं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: लालू को मिली बेल तो BJP के धरने में लड्डू लेकर पहुंचे RJD विधायक, नौबत मारपीट तक पहुंची

क्या है मामलाः आज बुधवार को विधान सभा में हंगामे के बाद बीजेपी विधायक विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे थे. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजद के कुछ विधायक विधानसभा के बाहरी परिसर में पहुंचकर बीजेपी के विधायक के बीच लड्डू बांटने लगे. उसमें हंगामा हो गया, और बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का कुर्ता फट गया. बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का आरोप है कि राजद के विधायकों ने पीछे से आकर हमारा कुर्ता फाड़ दिया.

लड्डू बांटने पहुंचे थे विधायक: अरुण सिन्हा ने कहा कि वे लोग शांतिपूर्वक ढंग से विधानसभा के बाहरी परिसर में धरना दे रहे थे और अपना विरोध जता रहे थे. उस जगह पर राजद विधायक का पहुंच जाना ही बहुत दुर्भाग्य की बात है. जो काम राजद के विधायक ने उनके साथ किया है, वह गलत है. उनसे पूछा गया कि राजद विधायक कौन थे जिन्होंने आपकी कुर्ता फाड़ा है तो उन्होंने कहा कि विधायक को पहचानते हैं, लेकिन नाम नहीं जानते हैं. बता दें कि राजद के विधायक विजय सम्राट और मनोज यादव बीजेपी विधायक के धरना के बीच लड्डू बांटने पहुंचे थे. इसी दौरान बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का कुर्ता फटा है.

"हमलोग शांतिपूर्वक ढंग से विधानसभा के बाहरी परिसर में धरना दे रहे थे. राजद के विधायकों ने पीछे से आकर हमारा कुर्ता फाड़ दिया है जो कि गलत है. इसकी शिकायत हम विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे. मेरे साथ राजद विधायक ने दुर्व्यवहार किया है"-अरुण सिन्हा, बीजेपी विधायक

Last Updated : Mar 15, 2023, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details