पटना: बांका के मदरसे में हुए विस्फोट(Banka Madarsa Blast) को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और सरकार से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, आरजेडी (RJD) का आरोप है कि बीजेपी (BJP) इस मामले को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है.
यह भी पढ़ें -बांका विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, मदरसे के अंदर IED ब्लास्ट का अंदेशा
बिहार के बांका जिले में मदरसा में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद बीजेपी ने राज्य सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि, सीमांचल इलाके में जितने भी मदरसे हैं उसकी सख्ती से जांच होनी चाहिए.
''मदरसा में हुए विस्फोट की घटना काफी चिंता का विषय है. विस्फोट में मदरसा के एक इमाम की मौत ही हुई है. स्थानीय प्रशासन और सरकार इसकी जांच करें. लेकिन सीमांचल इलाके में जितने भी मदरसे हैं उसकी भी जांच जरूरी है. सरकार को इस पर काफी सख्ती बरतनी होगी, क्योंकि सीमांचल इलाके में बड़ी संख्या में घुसपैठिया आते हैं और उसके कारण संघर्ष होता है."- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता सियासी रंग देना चाहती है बीजेपी
बांका के मदरसे में विस्फोट को लेकर सवाल उठे तो आरजेडी ने बीजेपी पर सियासी रंग देने का आरोप लगाया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने तो कानून व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि अब तो नीतीश राज में मंदिर-मस्जिद भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए, इन लोगों को सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं हैं.
यह भी पढ़ें -बांका मदरसा विस्फोट मामला: हादसे के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SP के आदेश पर FIR दर्ज
क्या है बांका ब्लास्ट मामला?
दरअसल, मंगलवार को बांका के टाउन थाना के नवटोलिया स्थित मदरसा में विस्फोट होने से भवन पूरी तरह से जमींदोज हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार व्यक्ति घायल हो गए. इस घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है. विस्फोट इतना भयानक था कि मदरसा पूरी से तरह से जमींदोज हो गया और मदरसे का एक हिस्सा सड़क के दूसरे किनारे जाकर गिर गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.