पटनाः लोजपा (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान आज शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कहा, कि मुख्यमंत्री दूसरे को कह रहे हैं कि घबराया हुआ है और मुख्यमंत्री के चेहरा देखने से लगता है कि वह खुद घबराए हुए हैं. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री को अंदाजा है कि किस तरह से राज्य की जनता ने उन्हें तीसरे नंबर की पार्टी बनायी थी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'नीतीश की याददाश्त कमजोर.. दम है तो विधानसभा भंग करके चुनाव कराएं'- सम्राट चौधरी का पलटवार
"पिछले बार राज्य की जनता ने इन्हें तीसरे नंबर की पार्टी तो बना दी थी. किसी ना किसी तरह से फिर से मुख्यमंत्री बन गए, सत्ता में आ गए. अब अगली बार इनका क्या होगा यह सोचकर यह पूरी तरह से घबराए हुए हैं. दूसरी पार्टी के घबराने की बात करते हैं. खुद जनता के मेंडेट को धोखा देकर भ्रष्टाचारी के साथ सरकार बनाकर बैठे हैं, उसका डर अब उन्हें सता रहा है."- चिराग पासवान, सांसद, लोजपा (आर)
जनता सबक सिखाने के मूड मेंः चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में हत्याओं का दौर जारी है. लूट और बलात्कार लगातार हो रहे हैं. विकास का कोई काम यहां नहीं हो रहा है. कुछ से कुछ बयानबाजी करते हैं, जनता सब कुछ देख रही है. जनता जिस तरह से इनके रवैया को लेकर नाखुश है निश्चित तौर पर इन्हें सबक सिखाने के मूड में है, यही कारण है कि यह घबराए हुए हैं.
विकास कार्य पर नहीं बोल रहे हैं सीएमः नीतीश कुमार तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. कभी विपक्षी एकजुटता को लेकर बोल रहे हैं तो कभी विशेष राज्य के दर्जा को लेकर बोल रहे हैं. लेकिन, बिहार में वह क्या कर रहे हैं उनका प्रशासन क्या कर रहा है इस पर कुछ नहीं बोलते हैं. विकास के कार्य कहां गए, इस पर कुछ नहीं बोलते हैं. सिर्फ और सिर्फ जनता को असली मुद्दा से भड़काने का काम कर रहे हैं. इसीलिए घबराए हुए हैं.
विपक्ष के गठबंधन पर पीएम की बात का समर्थन: जब उनसे पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि देश में एकता को लेकर जो गठबंधन बना है वह 'घमंडीया गठबंधन' है तो उन्होंने कहा कि यह बात अगर प्रधानमंत्री कह रहे हैं तो निश्चित तौर पर यह पूरी तरह से ठीक है. क्योंकि जिस तरह से उन्होंने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा और इंडिया के बीच में भी डॉट डॉट उन लोगों ने दिया इससे लग रहा है कि यह गठबंधन देश में नफरत फैलाने के लिए बनाया गया है.