बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बिहार के राजनेताओं ने जताई गहरी शोक संवेदना - प्रणब मुखर्जी के निधन पर ट्वीट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बिहार के तमाम राजनेताओं ने शोक जताया है. सीएम नीतीश, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, चिराग पासवान, मदन मोहन झा समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

सीएमओ ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति
सीएमओ ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति

By

Published : Aug 31, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 7:52 PM IST

पटना:देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर से बिहार के राजनीतिक गलियारे में भी शोक का माहौल है. सभी राजनेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के याद किया है. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शोक उद्गार में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय मुखर्जी भारत माता के सच्चे सपूत, एक विद्वान एवं लोकप्रिय राजनेता, शु विख्यात अर्थशास्त्री और भारतीय राजनीति के एक ऐसे जाज्वल्यमान नक्षत्र थे, जिनके निधन से भारत वर्ष को एक अपूरणीय क्षति हुई है.

फागू चौहान, राज्यपाल बिहार

सीएम ने जताया शोक
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा है कि प्रणब मुखर्जी प्रख्यात राजनेता, कुशल प्रशासक, प्रखर वक्ता और राजनीति के ऐसे अजातशत्रु थे, जिन्हें पत्र और विपक्ष दोनों ओर से सम्मान और आदर मिलता था. उन्होंने भारतीय राजनीति में शुचिता और नैतिक मूल्यों की लंबी लकीर खींची है. भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2012 से 2017 तक देश की सेवा की वर्ष 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

सीएमओ ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति

सुमो और जीतन राम मांझी ने बताया अपूरणीय क्षति
वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को याद किया है. इसके अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रणब दादा के निधन से राजनीति जगत कोअपूरणीय क्षति हुई है. वह एक कुशल वक्ता थे.

लालू यादव ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट में लिखा है 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. भारतीय राजनीति में उनका अहम कद था. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'

बिहार कांग्रेस ने बताया एक अध्याय का अंत
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मदन मोहन झा ने प्रणब मुखर्जी के निधन को एक अध्याय का अंत कहा. उन्होंने ट्वीट किया. 'एक अध्याय का अंत, प्रणब दा नहीं रहे' ॐ शांति #PranabMukherjee

चिराग पासवान ने जताया दुख
चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा है कि 'भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे. ॐ शांति ॐ.'

रामविलास पासवान का ट्वीट
वहीं, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लिखा है कि 'पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर से काफी व्यथित हूं. प्रणब दा के साथ मेरा काफी पुराना संबंध रहा. उनकी अध्यक्षता में अनेक संसदीय समितियों में साथ काम करने का मौका मिला. उनसे बहुत कुछ सीखा और हमेशा उनका स्नेह बना रहा. मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. ॐ शांति'

उनकी सेवाओं के लिए उन्हें याद किया जाएगा- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज देश के लिये अत्यंत दुखद दिन है. देश रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज हमसब से सदा के लिये बिछड़ गए हैं. उनकी देश के लिये की गई सेवाओं को याद किया जाएगा. मैं उन्हें सत सत नमन करता हूँ.

मंत्री नीरज कुमार ने जताया शोक
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि प्रणब मुखर्जी का निधन पीड़ादायक है. वे प्रख्यात राजनेता और सुचिता के प्रतीक थे. उनका लंबा संसदीय जीवन और परंपरा संस्कृति के प्रति अगाध प्रेम नई पीढ़ी के लिए अनुकरणीय होगा. बिहार से उनका भावनात्मक लगाव भी प्रेरणादायक रहा है. ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को संबल और धैर्य प्रदान करे.

दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति का निधन
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली स्थित सेना के आर आर अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. मुखर्जी की मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. वह कोरोना से संक्रमित भी पाए गए थे, जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर थे. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details