पटना:देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर से बिहार के राजनीतिक गलियारे में भी शोक का माहौल है. सभी राजनेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के याद किया है. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शोक उद्गार में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय मुखर्जी भारत माता के सच्चे सपूत, एक विद्वान एवं लोकप्रिय राजनेता, शु विख्यात अर्थशास्त्री और भारतीय राजनीति के एक ऐसे जाज्वल्यमान नक्षत्र थे, जिनके निधन से भारत वर्ष को एक अपूरणीय क्षति हुई है.
सीएम ने जताया शोक
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा है कि प्रणब मुखर्जी प्रख्यात राजनेता, कुशल प्रशासक, प्रखर वक्ता और राजनीति के ऐसे अजातशत्रु थे, जिन्हें पत्र और विपक्ष दोनों ओर से सम्मान और आदर मिलता था. उन्होंने भारतीय राजनीति में शुचिता और नैतिक मूल्यों की लंबी लकीर खींची है. भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2012 से 2017 तक देश की सेवा की वर्ष 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
सुमो और जीतन राम मांझी ने बताया अपूरणीय क्षति
वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को याद किया है. इसके अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रणब दादा के निधन से राजनीति जगत कोअपूरणीय क्षति हुई है. वह एक कुशल वक्ता थे.
लालू यादव ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट में लिखा है 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. भारतीय राजनीति में उनका अहम कद था. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'
बिहार कांग्रेस ने बताया एक अध्याय का अंत
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मदन मोहन झा ने प्रणब मुखर्जी के निधन को एक अध्याय का अंत कहा. उन्होंने ट्वीट किया. 'एक अध्याय का अंत, प्रणब दा नहीं रहे' ॐ शांति #PranabMukherjee