बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 States Elections 2022: तारीखों का हो गया ऐलान, कांग्रेस ने BJP के मंसूबे पर उठाए सवाल - punjab election latest news

यूपी, पंजाब सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (5 States Election 2022) चुनाव आयोग ने कर दिया है. आयोग के इस फैसले का बिहार में सियासी दलों ने स्वागत किया है, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के मंसूबे पर सवाल उठाया है. पढ़ें खबर...

कांग्रेस ने BJP के मंसूबे पर उठाए सवाल
कांग्रेस ने BJP के मंसूबे पर उठाए सवाल

By

Published : Jan 8, 2022, 7:20 PM IST

पटनाःउत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (5 States Election 2022) हो चुका है. चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तिथि घोषित (ECI Five State Election Announcement 2022) किए जाने के बाद बिहार के सियासी दलों में भी हलचल तेज हो गई है. सभी दलों ने आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है, वहीं कांग्रेस ने सत्ताधारी लोगों पर आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा की है, इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. लेकिन आयोग को यह ध्यान रखना होगा कि सत्ता में बैठे हुए लोग गड़बड़ी नहीं करें. उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि कल ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली बिल आधा करने की घोषणा की है. आने वाले दिनों में आम बजट भी पेश होने वाला है. उसमें भी सत्ताधारी लोग कुछ न कुछ लोकलुभावन घोषणाएं कर सकते हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो सकता है. कांग्रेस नेता ने आयोग से इन घोषणाओं पर आयोग से ध्यान रखने की मांग की है.

पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान

वहीं, बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने आयोग के फैसले का स्वागत किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. हम नेता ने कहा कि कांग्रेस का अब किसी भी राज्य में कोई जनाधार नहीं है. कांग्रेस के नेताओं की इस तरह की बयानबाजी का कोई फायदा नहीं होने वाला है.

इसे भी पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू

उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने जनता के लिए काफी काम किए हैं. यही कारण है कि इस बार भी वहां बीजेपी की ही सरकार बनेगी. हम नेता ने कहा कि योगी सरकार जब सच्चाई को उजागर कर रही है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा. वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा और इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details