बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lata Mangeshkar Demise: बिहार के राजनेताओं ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा-'संगीत के एक युग का हुआ अंत' - etv bharat

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों ने भी स्वर कोकिला को नमन (Bihar Political Leaders on Lata Mangeshkar Demise) किया है.

Lata Mangeshkar Passes Away
Lata Mangeshkar Passes Away

By

Published : Feb 6, 2022, 6:07 PM IST

पटना:स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की आयु में निधन हो गया. उनके निधन से बिहार वासी भी शोकाकुल है. राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal on Lata Mangeshkar Demise) ने लता मंगेशकर के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग की समाप्ति हो गई. लता मंगेशकर ने भारतीय संगीत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है.

ये भी पढ़ें-Lata Mangeshkar Demise: लोक गायिका शारदा सिन्हा बोलीं- 'अपूरणीय क्षति को नहीं किया जा सकता पूरा'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain on Lata Mangeshkar Demise) ने कहा कि मुझे कई बार स्वर कोकिला लता मंगेशकर से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ. लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका संगीत हमेशा हमारे बीच रहेगा. लता मंगेशकर ने देश को एकता के सूत्र में बांधा है. उनके गीत हमेशा उन्हें हम लोगों के बीच रखेंगे.

वहीं, भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को आरजेडी ने भी अपूरणीय क्षति बताया है. वैशाली जिले में इस बात को लेकर लोगों में खासा उदासी है. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन (Mukesh Roshan on Lata Mangeshkar Demise) ने कहा कि कल ही हम लोगों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की थी और आज बेहद दुखद घटना सुनने को मिली कि हम लोगों के बीच स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर नहीं रही. ये काफी दुखद है. जिनके कंठ में सरस्वती वास करती थी वह हम लोगों के बीच नहीं रहीं. हम लोग उनको श्रद्धांजलि देते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं. यह एक अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है.

लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन

बता दें कि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन ब्रीच कैंडी अस्तपाल में 92 साल की उम्र में हो गया. पिछले 29 दिनों से वो ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. वहां उनका कोरोना संक्रमण और निमोनिया का इलाज चल रहा था. लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

ये भी पढ़ें-लता मंगेशकर के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने जताया शोक, बताया अपूरणीय क्षति

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details