पटना:बिहार पुलिसकर्मियों (Bihar Police) को अब रिटायरमेंट के बाद पेशन और सेवांत लाभ के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने इसको लेकर विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अब हर माह ऐसे पुलिस कर्मियों की सूची तैयार की जाएगी, जो अगले दो साल में रिटायर हो जाएंगे. सभी पुलिसकर्मी की अलग-अलग फाइल खोली जाएगी. रिटायर्ड होने वाले सभी पुलिसकर्मी से संबंधित किसी भी तरह के पत्राचार की कॉपी इसी फाइल में रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें -भयमुक्त व शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी, हर चरण में 1 लाख पुलिस बल की होगी तैनाती
दरअसल, अक्सर देखा जाता है कि पुलिसकर्मी को रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन और दूसरा सेवांत लाभ के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. कई बार ऐसा भी हुआ है कि पुलिसकर्मी है रिटायरमेंट के 6 महीने के बाद भी पेंशन के बिना इधर-उधर भटकते रहे हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि पुलिसकर्मी रिटायरमेंट के छह महीने पहले ही वह अपने सभी पेपर्स को एकजुट कर उसे ठीक करने में जुट जाते हैं.