पटना:बिहार पुलिस (Bihar Police) को साल 2021 के अंत तक यानी दिसंबर माह तक 12 हजार 500 पुलिस के नए जवान (New Constaible) मिल जाएंगे. कोरोना वायरस (Corona Virus) के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने बिहार के 24 ट्रेनिंग सेंटरों में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इन सभी पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -बिहार पुलिस एनफोर्समेंट SI की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड गुरुवार को होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इन पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के बाद बिहार पुलिस और भी मजबूत हो जाएगी. राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिहार पुलिस में खाली पड़े सीटों को लगातार भरा जा रहा है. इन सभी ने प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग राजगीर ट्रेनिंग सेंटर, भागलपुर के नाथनगर और सासाराम के साथ-साथ बिहार के 24 एबीएमपी ट्रेनिंग सेंटरों (ABMP Training Centre) में शुरू हो गई है. ट्रेनिंग के बाद इन पुलिसकर्मियों को जरूरत के हिसाब से जिलों में तैनात किया जाएगा.
बिहार पुलिस के सिपाही के 11 हजार 880 पदों पर बहाली के लिए केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती द्वारा 12 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें अंतिम रूप से 11 हजार 838 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. दरअसल, 42 पद रिक्त रह गए थे. सभी चयनित अभ्यर्थियों को 16 अप्रैल से 25 मई के बीच योगदान देने का निर्देश दिया गया था. 11 हजार 880 नए सिपाही के साथ पूर्व में बचे 70 सिपाहियों को ट्रेनिंग करवाई जा रही है. कुल 12,500 सिपाहियों की बिहार के 24 ट्रेनिंग सेंटरों में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनिंग शुरू हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार 6 माह ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षु का तमगा हट जाएगा.
पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल माह में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा था. उसमें इतनी ज्यादा संख्या में सिपाहियों की ट्रेनिंग करवा पाना कहीं ना कहीं बड़ी चुनौती साबित हो रही थी. जिसके मद्देनजर अब जाकर इन्हें ट्रेनिंग के लिए अनुमति मिली है. माना जा रहा है कि 12 हजार 500 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के बाद पुलिस विभाग और भी मजबूत हो जाएगा.
यह भी पढ़ें -Patna News:आधुनिक तकनीक और हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस