पटना:बिहार पुलिस अब जल्द ही हाइटेक होने वाली है. पुलिस अब शराब तस्करों, नक्सलियों और अवैध खनन करने वालों पर पैनी निगाह रखने के लिए ड्रोन की मदद (Bihar Police will Equipped with Drone) लेगी. राज्य में घने जंगलों, पहाड़ों और सुदूरवर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधियों और शराब के कारोबार पर नजर रखने के लिए राज्य की पुलिस को ड्रोन से लैस किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-VIDEO: फिर दगा दे गई बिहार पुलिस की बंदूकें, पूर्व मंत्री को अंतिम सलामी देते समय नहीं चली गोली
एक अधिकारी ने बताया कि योजना कई ड्रोन खरीदने की है लेकिन फिलहाल इस वर्ष के मार्च महीने तक दो आधुनिक ड्रोन पुलिस के पास पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इसके खरीदने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं. फिलहाल इसे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सुपुर्द किया जाएगा. एसटीएफ विशेष अभियान को अंजाम देती है. उसके द्वारा नक्सलियों के साथ ही बड़े आपराधिक गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जाता है.
बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र, पहाड़ी इलाके जहां नक्सली ज्यादा सक्रिय हैं वहां इस ड्रोन की मदद से जवान आसपास की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे. अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों का पता लगाने में यह ड्रोन मददगार होगा. इसके साथ ही मुठभेड़ की सूरत में भी इसके जरिए उनपर निगाह रखी जा सकेगी. दियारा इलाकों में भी एसटीएफ को इसके इस्तेमाल से आपराधिक गिरोह पर नजर रखने में आसानी होगी.