बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस जल्द होगी ड्रोन से लैस, नक्सलियों और माफियाओं का बचना होगा मुश्किल

नक्सली घटनाओं, अवैध खनन, शराब तस्करी सहित अपराधियों पहाड़ों और सुदूर इलाकों में माफियाओं पर नजर रखने के लिए अब जल्द ही ड्रोन कैमरा से लैस (Bihar Police Use drone To Stop Naxal Incidents) होगी. यानी अब बिहार पुलिस की नजर से इनका बचना काफी मुश्किल होगा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पुलिस जल्द होगी ड्रोन से लैस
बिहार पुलिस जल्द होगी ड्रोन से लैस

By

Published : Jan 8, 2022, 10:16 PM IST

पटना:बिहार पुलिस अब जल्द ही हाइटेक होने वाली है. पुलिस अब शराब तस्करों, नक्सलियों और अवैध खनन करने वालों पर पैनी निगाह रखने के लिए ड्रोन की मदद (Bihar Police will Equipped with Drone) लेगी. राज्य में घने जंगलों, पहाड़ों और सुदूरवर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधियों और शराब के कारोबार पर नजर रखने के लिए राज्य की पुलिस को ड्रोन से लैस किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-VIDEO: फिर दगा दे गई बिहार पुलिस की बंदूकें, पूर्व मंत्री को अंतिम सलामी देते समय नहीं चली गोली

एक अधिकारी ने बताया कि योजना कई ड्रोन खरीदने की है लेकिन फिलहाल इस वर्ष के मार्च महीने तक दो आधुनिक ड्रोन पुलिस के पास पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इसके खरीदने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं. फिलहाल इसे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सुपुर्द किया जाएगा. एसटीएफ विशेष अभियान को अंजाम देती है. उसके द्वारा नक्सलियों के साथ ही बड़े आपराधिक गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जाता है.

बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र, पहाड़ी इलाके जहां नक्सली ज्यादा सक्रिय हैं वहां इस ड्रोन की मदद से जवान आसपास की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे. अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों का पता लगाने में यह ड्रोन मददगार होगा. इसके साथ ही मुठभेड़ की सूरत में भी इसके जरिए उनपर निगाह रखी जा सकेगी. दियारा इलाकों में भी एसटीएफ को इसके इस्तेमाल से आपराधिक गिरोह पर नजर रखने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें- गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान नीतीश कुमार के सामने 22 राइफलें हुईं फुस्स

उन्होंने बताया कि इसके अलावा इसका उपयोग सीमावर्ती इलाकों में शराब की तस्करी को पकड़ने के लिए भी किया जाएगा. शराब तस्करी को लेकर चौकसी बरतने में भी ये ड्रोन काफी मददगार साबित होंगे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अत्याधुनिक बनाने के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी, जैकेट व सैटेलाइट फोन समेत अन्य संचार उपकरणों के अलावा कई आधुनिक उपकरण खरीदने की भी योजना बनाई गई है.

पुलिस के लिए सुदूरवर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग करना कठिन कार्य होता है तथा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है, ऐसे में अब ड्रोन की मदद से एक स्थान पर ही बैठ कर पूरे इलाके की सघन मॉनीटरिंग की जाएगी. बताया जा रहा है कि ड्रोनों के कैमरे बेहद उच्च क्षमता वाले होंगे, इससे दूर से भी एक स्पष्ट रूप से चीजों को देखा जा सकेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details