पटना: बिहार पुलिस 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मना रही है. इसमें इनडोर से लेकर आउटडोर के जरिए दौर, हॉर्स शो, बैंड शो और नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को बाहर से बुलाकर एक्सपर्ट के द्वारा ट्रेनिंग भी दिलवाई जा रही है. बिहार पुलिस सप्ताह (Bihar Police Week) का समापन समारोह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police) 5 स्थित पटना के मिथिलेश स्टेडियम में रविवार को होगा. शाम 5 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) होंगे.
ये भी पढ़ें: पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा
इस मौके पर मुख्यमंत्री सेरेमोनियल परेड का निरीक्षण करेंगे और पुलिस वीरता पदक और राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक का पारितोषिक वितरण समारोह भी होगा.
बिहार पुलिस के द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए रन फॉर एनवायरमेंट दौड़ का आयोजन 26 फरवरी यानी शनिवार को सुबह 6 बजे किया जाएगा. यह दौर मिथिलेश स्टेडियम से शुरू होकर एयरपोर्ट गेट होते हुए वापस मिथिलेश स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी. दौर में बाहरी व्यक्ति को भी शामिल किया जाएगा. जिसके लिए पुलिस वेबसाइट पर लोग निबंधन करा सकते हैं. इस दौड़ में प्रथम विजेता को 11 हजार, द्वितीय विजेता को 8 हजार और तीसरे विजेता को 5 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.