बिहार

bihar

बिहार पुलिस सप्ताह: आज गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन, अंतिम दिन CM नीतीश पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित

By

Published : Feb 24, 2022, 12:44 PM IST

बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान अगले 4 दिन हॉर्स शो, बैंड शो, दौड़, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा. इसका मुख्य मकसद पुलिस-पब्लिक संवाद और तालमेल बढ़ाना है. आज शाम 4 बजे राजधानी पटना के गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन किया जाएगा.

f
f

पटना: बिहार पुलिस 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मना रही है. इसमें इनडोर से लेकर आउटडोर के जरिए दौर, हॉर्स शो, बैंड शो और नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को बाहर से बुलाकर एक्सपर्ट के द्वारा ट्रेनिंग भी दिलवाई जा रही है. बिहार पुलिस सप्ताह (Bihar Police Week) का समापन समारोह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police) 5 स्थित पटना के मिथिलेश स्टेडियम में रविवार को होगा. शाम 5 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) होंगे.

ये भी पढ़ें: पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा

इस मौके पर मुख्यमंत्री सेरेमोनियल परेड का निरीक्षण करेंगे और पुलिस वीरता पदक और राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक का पारितोषिक वितरण समारोह भी होगा.

बिहार पुलिस के द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए रन फॉर एनवायरमेंट दौड़ का आयोजन 26 फरवरी यानी शनिवार को सुबह 6 बजे किया जाएगा. यह दौर मिथिलेश स्टेडियम से शुरू होकर एयरपोर्ट गेट होते हुए वापस मिथिलेश स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी. दौर में बाहरी व्यक्ति को भी शामिल किया जाएगा. जिसके लिए पुलिस वेबसाइट पर लोग निबंधन करा सकते हैं. इस दौड़ में प्रथम विजेता को 11 हजार, द्वितीय विजेता को 8 हजार और तीसरे विजेता को 5 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में मिलेगी पुलिस की छुट्टी से लेकर ट्रांसफर तक की जानकारी, जल्द शुरू होगी HRMS प्रणाली

दरअसल बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान अगले 4 दिन हॉर्स शो, बैंड शो, दौड़, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा. इसका मुख्य मकसद पुलिस-पब्लिक संवाद और तालमेल बढ़ाना है. आज शाम 4 बजे राजधानी पटना के गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन किया जाएगा. इसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी के 1 और 5 दोनों परफॉर्म करेंगे. वहीं 25 फरवरी यानी शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पटना विमेंस कॉलेज के मैदान में 103 साल पुराने अश्वारोही बल विशेष सशस्त्र पुलिस आरा के द्वारा हॉर्स शो का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बेरोजगारी की वजह से बिहार में बढ़ा साइबर फ्रॉड, पैसे कमाने के लिए अपना रहे शॉर्ट कट तरीका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details