बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Police Week 2022: बिहार पुलिस सप्ताह में बोले CM नीतीश- 'पहले की तुलना में घटा अपराध' - etv bharat

पटना में पुलिस सप्ताह समारोह (Bihar Police Week 2022) आखिरी दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मिलित हुए. सीएम नीतीश ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में बिहार में अपराध घटा है.

Bihar Police Week 2022
Bihar Police Week 2022

By

Published : Feb 27, 2022, 10:55 PM IST

पटना:बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के द्वारा पुलिस सप्ताह समारोह का आयोजन हर साल 22 फरवरी से 27 फरवरी तक किया जाता है. जिसमें पूरे राज्य में बिहार पुलिस के द्वारा कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसके आखिरी दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सम्मिलित हुए. वहीं, कई पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे छात्रों पर सीएम नीतीश का बयान- सभी को घर तक छोड़ेगी राज्य सरकार

बिहार पुलिस सप्ताह समारोह का समापन (Bihar Police Week 2022 Conclude) के दिन सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन बिहार के लिये गर्व की बात है. पहले इस जगह को BMP कहा जाता था. अब इसको बिहार विशेष शस्त्र पुलिस कहा जाता है. पिछले वर्ष ही यह कानून लागू हुआ था. बिहार में जब से हम लोगों को काम करने का मौका मिला है तब से लगातार बिहार पुलिस के लिये काम करते रहे हैं. पहले की तुलना में बिहार में अपराध घटा है. इसके लिये मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं.

''पहले फिरौती के लिये कितना अपहरण होता था, आप सबको मालूम है. NCRB की रिपोर्ट में भी बिहार अपराध के मामले में 25वें स्थान पर है जितनी आबादी हमारी है उतनी दुनिया मे कहीं नही है. आबादी ज्यादा होने के बावजूद अपराध को नियंत्रित रखना काफी खुशी की बात है. आप लोगों में से एक हिस्से को अपराध नियंत्रण और एक हिस्से को लॉ एंड ऑर्डर को देखना है. हम तो DGP और गृह सचिव को भी बार बार कहते हैं कि आप इन दोनों हिस्से का बराबर इस्तेमाल कीजिये. विशेष शाखा का एक अलग दायित्व है. IB को देखना है कि कहां कौन गड़बड़ कर रहा है.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्वारा 2020 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कई जवानों को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया. इस दौरान सुनील कुमार झा ADG निगरानी को सम्मानित किया गया. साथ ही हवलदार उदय राम को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया. इसके अलावा SHO ज्योति प्रकाश, अमरेंद्र किशोर, बैधनाथ कुमार, देवराज इंद्र, संतोष कुमार सिंह, रूपक रंजन सिंह, पंकज आनंद, विवेक कुमार को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में 207 लोगों को पुलिस सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़ें-पटना में हैदराबाद से आई डॉग स्क्वायड टीम का बेहतरीन प्रदर्शन, गांधी मैदान में लोगों ने उठाया लुत्फ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details