बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद के दौरान हिंसा: 1550 लोगों पर कार्रवाई, 14 मामले दर्ज

शनिवार को आरजेडी के बिहार बंद में कई जिलों से हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आईं. कहीं आरजेडी समर्थकों ने वाहनों के साथ तोड़फोड़ की. तो वहीं, पथराव और दुकानदारों के साथ मारपीट भी की.

बिहार बंद
बिहार बंद

By

Published : Dec 22, 2019, 7:42 AM IST

पटना:आरजेडी के बिहार बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 1550 लोगों को हिरासत में लिया है. ये गिरफ्तारी बिहार के विभिन्न जिलों से हुई है.

पुलिसिया कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर 14 मामले दर्ज किये गए हैं. इनमें 1550 लोगों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई है. कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

शनिवार को आरजेडी के बिहार बंद में कई जिलों से हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आईं. कहीं आरजेडी समर्थकों ने वाहनों के साथ-तोड़फोड़ की. तो वहीं, पथराव और दुकानदारों के साथ मारपीट भी की. राजधानी पटना की बात करें तो यहां मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता की गई है.

सीएए का विरोध...
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार बंद का बुलाया गया था. दरअसल, ये बंद नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी को लेकर किया गया था. खुद तेजस्वी यादव भी बंद के दौरान पटना की सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील की. वहीं, पार्टी ने एक दिन पहले ही गाइडलाइन जारी कर हिंसा न करने की अपील की थी. बावजूद इसके कार्यकर्ता उग्र नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details