बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 387 सब-इंस्पेक्टर अकादमी परीक्षा में फेल, 10 को मिले जीरो नंबर

पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण अवधि पास करने के लिए मानदंड के अनुसार, एक उम्मीदवार को सभी विषयों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. प्रशिक्षण के कुल अंक 2,300 निर्धारित किए गए हैं.

Police
Police

By

Published : Oct 11, 2021, 1:55 PM IST

पटना: बिहार के विभिन्न जिलों में हाल ही में परिवीक्षा (प्रोबैशन) पर तैनात कुल 387 सब-इंस्पेक्टर (उप-निरीक्षक) पुलिस अकादमी (Police Academy) की परीक्षा में फेल हो गए हैं. इसके अलावा, 10 सब-इंस्पेक्टरों ने निदेशक के मूल्यांकन में शून्य अंक प्राप्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस होगी और समृद्ध, जल्द मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार

बताया जाता है कि, 2018 बैच के 1,581 सब-इंस्पेक्टर 26 अगस्त को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र राजगीर से पास आउट हुए. पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि थे. उन्हें विभिन्न जिलों में प्रशिक्षु उपनिरीक्षक के रूप में तैनात किया गया था. हालांकि पुलिस अकादमी राजगीर ने 387 उप निरीक्षकों को प्रमाण पत्र नहीं दिया है.

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र राजगीर के महानिदेशक ब्रिगु श्रीनिवासन ने कहा कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले उपनिरीक्षकों को दो पूरक परीक्षाओं में बैठने का एक और मौका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: थाना वापस लौटेंगे पंचायत चुनाव में लगे पुलिसकर्मी, दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय का निर्देश

''अगर वे सब-इंस्पेक्टर पूरक परीक्षाओं को पास करने में विफल रहते हैं, तो उनकी नौकरी चली जाएगी.'' - ब्रिगु श्रीनिवासन, महानिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र राजगीर

पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण अवधि पास करने के लिए मानदंड के अनुसार, एक उम्मीदवार को सभी विषयों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. प्रशिक्षण के कुल अंक 2,300 निर्धारित किए गए हैं, जिसमें आंतरिक विषयों के 1,500 अंक (लिखित), व्यावहारिक (शारीरिक) के 700 अंक और निदेशक के मूल्यांकन के 100 अंक शामिल हैं.

वर्तमान में मुजफ्फरपुर में 91, सारण में 79, पटना में 71, भागलपुर में 70, सीवान में 61, वैशाली में 55, समस्तीपुर में 53, दरभंगा में 48, रोहतास में 49, बेतिया में 46, मोतीहारी में 44, सहरसा में 43, बांका में 43, गोपालगंज में 41, आरा में 41, कैमूर में 40, अररिया में 40, सुपौल में 40, मधुबनी में 40, खगड़िया में 37, गया में 37, पूर्णिया में 37, किशनगंज में 36 , बक्सर में 36, बेगूसराय में 35, कटिहार में 35, जमुई में 34, नालंदा में 32, मुंगेर में 27, नौगछिया में 25, बाघा में 24, अरवल में 24, नवादा में 22, औरंगाबाद में 19, लखीसराय में 17, शिवहर में 15, शेखपुरा में 13 और जहानाबाद में 11 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details