पटना: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा दारोगा और सार्जेंट भर्ती परीक्षा (Bihar Police SI sergeant Exam 2021) की तिथि नई घोषित कर दी गई है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें -शिक्षक नियोजन: अब नए साल में होगी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, इस वजह से हो रही है देरी
बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पहले इस भर्ती के लिए 5 दिसंबर 2021 को परीक्षा ली जानी थी. लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव 2021 की वजह से परीक्षा तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था. अब बीपीएससीसी ने परीक्षा की नई तिथि घोषित की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को होगी. जो दो पालियों में किया जाएगा.