पटना: लॉकडाउन 3.0 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान पूरी तरह सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 1972 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, वहीं अभी तक पूरे बिहार में 1993 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
लॉकडाउन 3.0 में बिहार पुलिस सख्त, उल्लंघन करने पर अबतक 1,993 लोग गिरफ्तार - Action in lockdown violation
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 714 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण से अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुये बताया कि 24 मार्च से 11 मई तक कुल 1972 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है, जबकि 1993 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं 65,590 वाहनों को जब्त किया गया है और 14,90,75,114 रुपए का फाइन वसूला गया है. सिर्फ 11 मई को पूरे बिहार में 16 FIR और 8 लोगों की लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तारी हुई है.
बिहार में 700 से ज्याजा मामले
कुल मिलाकर बात करें तो देश में लगातार करोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील कर रही है. फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रही. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 714 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण से अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.