पटना: बिहार में बालू माफियाओं का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. जिलों में पुलिस पर हमले हो रहे हैं. कई पुलिस कर्मियों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है. ऐसे में इन पर लगातार पुलिस द्वारा नकल कसने के लिए नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं. कई पुलिस कर्मियों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय द्वारा अब अपराधियों की जड़ पर चोट करने के लिए मिशन सुरक्षा 2024 से लागू किए जाएंगे.
50 पुलिस कैंप लगाए जाएंगे:मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में बालू माफिया और दारू माफियाओं पर दियारा क्षेत्र में नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से 24 जिलों के दियारा क्षेत्र में 50 पुलिस कैंप लगाए जाएंगे. जहां बिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम कैंप करेगी. वहीं, पुलिस द्वारा द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों से अपराधियों की जानकारी ली जाएगी.
गावों में डायल 112 का प्रचार प्रसार करेगी पुलिस: इसके साथ ही अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का पूरा इतिहास खंगाला जाएगा. फिर उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं, जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची भी पुलिस के पास मौजूद होगी, जिसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. पुलिस गांव-गांव जाकर डायल 112 का प्रचार प्रसार भी करने का काम करेगी. जिससे बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
''बिहार में शराब तस्करों और बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दियारा क्षेत्र में 50 पुलिस कैंप लगाए जाएंगे. जहां एसटीएफ और बिहार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. साथ ही जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची भी रहेगी. जिस पर निगरानी रखी जाएगी. अपराध करने के बाद अपराधी ज्यादातर दियारा इलाके में छिप जाते हैं, जिसको देखते हुए 2024 से पुलिस इन सभी बिंदुओं पर काम करेगी. सीसीटीवी भी लगाने की कवायत शुरू की जाएगी.''- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
इसे भी पढ़े- Bihar Sand Mafia : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला