बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुशांत सिंह राजपूत का परिवार CBI जांच की मांग क्यों नहीं कर रहा?' - रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर

सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों पर पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. इस बीच पटना से गई बिहार पुलिस की टीम मुंबई में रिया से कभी भी पूछताछ कर सकती है.

sushant singh rajput
sushant singh rajput

By

Published : Jul 30, 2020, 2:52 PM IST

पटना/मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पटना पुलिस ने मुंबई में केस की जांच तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में सुशांत के बैंक खाते से निकाले गए रुपयों के मामले की जांच भी करेगी.

सुशांत की बहन और नौकर से पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार पुलिस ने वर्सोवा के पर्ल हाइट्स नाम की बिल्डिंग में सुशांत सिंह राजपूत के एक नौकर से करीब 2 घंटे पूछताछ की. इसके बीच, बिहार पुलिस की टीम ने दिवंगत अभिनेता की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मीतू सिंह का बयान वर्सोवा में एक निजी निवास पर दर्ज किया गया.

बिहार सरकार कर सकती है CBI जांच की सिफारिश
वहीं, सूत्रों की माने तो बिहार सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है. लेकिन यह तभी संभव होगा जब सुशांत के परिवार से सीबीआई जांच की मांग उठें. ऐसे में सवाल उठ रहे है सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं कर रहा?'. हालांकि यहीं सवाल जब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति से सोशल मीडिया पर पूछे गए थे तो इसपर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने कहा था 'हम मुंबई पुलिस की जांच-पड़ताल खत्म होने और उनकी रिपोर्ट्स आने का इंतजार कर रहे हैं.'

महाराष्ट्र सरकार का सीबीआई जांच से इंकार
उधर, सुशांत खुदकुशी मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस की जांच को सही बताया है.

रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर
सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों पर पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. रिया के साथ सह-आरोपियों में उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं.

रिया की याचिका, जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग
इस बीच, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि उनके मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर जांच को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है, जहां अभिनेता की मौत के संबंध में जांच पहले से ही प्रगति पर है.

रिया की मांग के विरोध में याचिका
अभिनेता सुशांत सिंह के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कैविएट याचिका दायर की है. सुशांत सिंह के पिता ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर बिना उनका पक्ष सुने कोई फैसला न सुनाया जाए.

वकील: 'मुंबई पुलिस कर रही है रिया की मदद'
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने आरोप लगाया है कि अभिनेत्री रिया चक्रवती द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी के ट्रांसफर के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर करने से संकेत मिलता है कि मुंबई पुलिस में कोई उनकी मदद कर रहा है. विकास सिंह ने कहा कि रिया अभी तक सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने पटना में दर्ज मामले की जांच पर रोक लगाने का अनुरोध शीर्ष अदालत से किया है.

बॉम्बे हाइकोर्ट पहुंचा मामला
सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी में गठित SIT से कराने की पत्र याचिका मुंबई हाईकोर्ट तक पहुंची. यह याचिका एक एनजीओ लेट्स टॉक की प्रमुख कंचन राय की ओर से भेजी गई है.

'रिया के साथ खुश नहीं थे सुशांत'
बिहार पुलिस आज सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे का बयान ले सकती है. इससे पहले अंकिता लोखंडे ने कथित तौर पर बिहार पुलिस को सूचित किया था कि दिवंगत अभिनेता काफी दुखी थे, क्योंकि रिया चक्रवर्ती उन्हें काफी परेशान करती थी. खबरों के मुताबिक, अंकिता ने यह दावा पटना में रह रहे सुशांत के परिवार से मिलने के दौरान किया था.

वहीं बुधवार को अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा की थी. अभिनेत्री ने एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें लिखा है कि 'सत्य की जीत'. उन्होंने यह पोस्ट अपने वेरिफाइड अकाउंट से किया था.

सुशांत की हत्या हुई है: सुब्रमण्यम स्वामी
इधर, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को पूरा यकीन है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 'हत्या' हुई है. स्वामी ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने दावे का समर्थन करने के लिए एक दस्तावेज पोस्ट किया. स्वामी ने 26 बिंदुओं वाले दस्तावेज की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, 'मुझे लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई थी.'

सुशांत केस में CBI करें जांच : मायावती
बीएसपी की मुखिया मायवती ने भी सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा- 'बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है. अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे.'

चिराग ने की थी सीबीआई जांच की मांग
सुशांत की मौत के मामले में पिता द्वारा पटना में एफआइआर दर्ज कराने के बाद राजनीति गर्म है. लोजपा अध्य्क्ष चिराग पासवान लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस सिलसिले में चिराग पासवान ने जून में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की थी. हाल ही में चिराग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर सीबीआई जांच के लिए आग्रह भी किया था.

सुशांत केस: तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'सुशांत के पिता जी ने एफआईआर की है, हम लोग चाहते हैं कि फेयर जांच हो. लेकिन दुख की बात है कि बिहार के सीएम ने अभी तक सुशांत के परिवार से मुलाकात नहीं की और संवेदनाएं भी प्रकट नहीं कीं. उन्होंने उद्धव ठाकरे से CBI जांच की बात भी नहीं की. बिहार के सीएम 130 दिन से अदृश्य हैं.'

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने निवास पर मृत पाए गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि अभिनेता ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details