बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस ने की कई जिलों में रात्री बस सेवा की शुरुआत, यात्रियों ने किया स्वागत - passenger

बिहार पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने यात्रियों के लिए रात्री बस सेवा की शुरुआत की है. यह बस रेलवे स्टेशन से यात्रियों के लिए 12 बजे से 4 बजे सुबह तक मुफ्त में यात्रियों को उनके घर तक छोड़ेगी.

बस सेवा

By

Published : Feb 24, 2019, 12:22 PM IST

वैशाली/छपरा/सिवान: बिहार के नये डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के बनते ही पुलिस के कामकाज में बदलाव देखा जा रहा है. बिहार पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए अच्छी पहल की है. प्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने यात्रियों के लिए रात्री बस सेवा की शुरुआत की है. इससे यात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

बिहार में कुछ समय से लगातार यात्रियों से लूटपाट की घटनाएं में बढ़ोत्तरी हो गई थी. इसको लेकर पुलिस ने कदम उठाया है. वैशाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन से यात्रियों के लिए 12 बजे से 4 बजे सुबह तक मुफ्त बस सेवा की शुभारंभ किया है. यह बस शहर के विभिन्न मोहल्ला तक यात्रियों को छोड़ेगी.

पुलिस अधिकारी और यात्री का बयान

छपरा और सिवान पुलिस भी जिला में ऐसा ही कदम उठाया है. पुलिस ने रात्री में बस सेवा की शुरुआत कर यात्रियों का सुरक्षा के लिए सराहनीय कदम उठाया है. इस बस में दो सिपाही और एक पुलिस के अधिकारी भी रहेंगे.

यात्री पहुंचेंगे सुरक्षित घर
यात्रियों का कहना है कि पहले रात में रेलवे स्टेशन पहुंचते तो स्टेशन पर ही ठहरने का मजबूर होते थे. रात में ऑटों चालक भी मनमानी किराया मांगते थे. सामान को लेकर डर भी लगता था. रात में लूटपाट की घटनाएं ज्याद होती थी. पुलिस की बस सेवा से रात में भी सुरक्षित घर पहुंच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details