पटना:बिहार पुलिस को अपराध के खिलाफ कई मामलों में सफलता मिली है. इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय ने प्रेस नोट जारी कर दी है. बता दें किबिहार में अपराध रोकने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. लगातार पुलिस की ओर से बिहार के विभिन्न जिलों में छापेमारी अभियान जारी है. सीएम नीतीश ने भी कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए है.
पहला मामला:पुलिस मुख्यालय के अनुसार सुपौल में 10 और 11 जनवरी की मध्य रात्रि सुपौल थाना अंतर्गत घूर घूर चौक स्थित देवनारायण चौधरी के घर से पांच अज्ञात हथियारबंद अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. भागने के क्रम में विस्फोटक का भी उपयोग अपराधियों ने किया गया था. इसके बाद चार लोगों के खिलाफ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी के दौरान कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 7959 रुपये, 28 किलो चांदी, देसी कट्टा, मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद किया गया है.