पटना: केंद्रीय चयन पर्षद ने 20 जनवरी को कैंसिल हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 8 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि यह परीक्षा केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिनकी लिखित परीक्षा पहले 20 जनवरी को होने वाली थी.
सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जहां पहली पाली सुबह 8 बजे से शुरू. वहीं, दूसरी पाली दोपहर के 2 बजे से शुरू होगी. इसको लेकर सीएसबीसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट से 20 फरवरी तक एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
पार्षद कार्यालय से भी ले सकते हैं प्रवेश पत्र
सीएसबीसी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जो अभ्यर्थी किसी कारणवश पर्षद के साइट से प्रवेश पत्र नहीं ले पाएंगे, वैसे अभ्यर्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थी केन्द्रीय चयन पर्षद के कार्यालय से 4 और 5 मार्च को सुबह के 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रवेश पत्र ले सकेंगे.
20 जनवरी का परीक्षा हुआ था रद्द
गौरतलब है कि केन्द्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए पहले 12 और 20 जनवरी को लिखित परीक्षा के आयोजन की घोषणा की थी. जिसमें 12 जनवरी की परीक्षा तो आयोजित हुई थी. लेकिन 20 फरवरी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. बता दें कि 12 जनवरी को परीक्षा केंद्रों पर जाने के दौरान अभ्यर्थियों ने प्रदेश ने कई जगहों पर जमकर उपद्रव मचाया था. जिस वजह से प्रदेश में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इसके बाद पर्षद ने 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया था. इस परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे.