पटना:दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मुंबई से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन बिहार लौट रहे हैं.महाराष्ट्र मेंलॉकडाउन के डर से एक बार फिर प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरु हो गया है. लिहाजा पुलिस मुख्यालय का कहना है कि पिछले साल की तरफ से इस साल भी कोरोना को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.
ये भी पढ़ें...छोटे दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी, कहा- फिर लगा लॉकडाउन तो भूखे मर जाएंगे
पुलिस मुख्यालय का बयान
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो इस बार भी करोना महामारी से खुद को और आम जनता को बचाने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में बिहार पुलिस तैयार है. आपको बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान लगभग 4200 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. जिनमें से 24 पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई थी. लिहाजा इस बार पुलिस ने मुख्यालय की तरफ से गया है कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के विशेष ध्यान रखा जाेगा.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ये भी पढ़ें...लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूरों की बढ़ी टेंशन, बुधवार से स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू
'कोरोना को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट और तैयार है. कोरोना को लेकर चुनौती तो जरूर है. लेकिन उसका निर्वहन बिहार पुलिस बखूबी करेगी.राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय को कोरोना रोकथाम के लिए जो भी कार्य सौंपे जाएंगे उनका पालन किया जाएगा. राज्य सरकार के निर्देश पर पटना सहित बड़े शहरों में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके साथ साथ-सार्वजनिक स्थलों पर भी रोकथाम की भी जिम्मेदारी पुलिस के कंधे पर दी गई है'. -जितेंद्र कुमार, एडीजी पुलिस मुख्यालय
लॉकडाउन के डर से लौट रहे हैं घर
पिछले साल लॉकडाउन लगने के बाद अन्य राज्यों से बिहार के लाखों प्रवासी अपने घर लौटे थे. इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी पटना जंक्शन पर मुंबई पुणे आसनसोल सहित अन्य जगहों से हजारों की संख्या में प्रवासी लौट रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार पटना जंक्शन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड पर बाहर से लौटने वाले प्रवासियों की जांच की जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार मुंबई और पुणे से 3 जोड़ी ट्रेनें आज बिहार के लिए रवाना होंगीं जिसमें हजारों की संख्या में प्रवासी बिहारी कल बिहार पहुंचने वाले हैं. यह ट्रेन राजधानी पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, दानापुर सहित भागलपुर और कई जिलों में पहुंचेगी.
'कमाने के लिए जाना पड़ता है बाहर'