बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही पद के लिए 454 महिला उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी - केंद्रीय चयन पर्षद

केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन सिपाही के नतीजे घोषित किए हैं. केंद्रीय चयन पर्षद के अनुसार 454 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.

bihar police lady constable
bihar police lady constable

By

Published : Feb 19, 2021, 8:01 PM IST

पटना: बिहार स्वाभिमान बटालियन वाल्मीकि नगर बगहा में सफल उम्मीदवारों को ज्वाइन करना होगा. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को 1 मार्च से 25 मार्च तक की अवधि में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें-इग्नू ने MCA प्रोग्राम में किया बदलाव, अब 3 साल नहीं 2 साल का होगा कोर्स

नतीजे घोषित
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा 2 और 3 फरवरी को पटना में बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन सिपाही का फिजिकल टेस्ट हुआ था. जिसमें 454 अभ्यर्थियों ने पास किया है. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सभी अभ्यर्थियों को नौकरी ज्वाइन करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

454 अभ्यर्थी सफल
बता दें कि 558 सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच की गई थी. वहीं 874 अभ्यर्थी को दौड़ में असफल पाया गया था तो वहीं 510 शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details