पटना:कोरोना वायरस के साथ-साथ डेंगू भी अपना पैर पसार रहा है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार, पटना के थानों में डेंगू पांव पसारना शुरू कर दिया है. राजधानी पटना के कई थानों में एक दर्जन से अधिक जवान और अधिकारी डेंगू के शिकार हो गए हैं. पहले करोना और अब डेंगू के डंक से पुलिस महकमा चिंतित नजर आ रहा है.
डेंगू के डंक की चपेट में बिहार पुलिस के कई जवान, फॉगिंग की आवश्यकता - Bihar Police Headquarters
पुलिस लाइन में तैनात कुछ जवान को भी डेंगू का डंक लगा है. राजधानी पटना के दीघा के थानेदार और 3 जवान को डेंगू हो चुका है. हालात को देखते हुए पटना हर थाने में फॉगिंग की जरूरत दिखाई दे रही है.
![डेंगू के डंक की चपेट में बिहार पुलिस के कई जवान, फॉगिंग की आवश्यकता dengue in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9661311-thumbnail-3x2-ppp.jpg)
फॉगिंग की जरूरत
पुलिस लाइन में तैनात कुछ जवान को भी डेंगू का डंक लगा है. राजधानी पटना के दीघा के थानेदार और 3 जवान को डेंगू हो चुका है. हालात को देखते हुए पटना के हर थाने में फॉगिंग की जरूरत दिखाई दे रही है. थाने के साथ राजधानी पटना के गली मोहल्ले में फॉगिंग नहीं हुई तो डेंगू का खतरा और बढ़ सकता है. पुलिस मुख्यालय की माने तो जिस तरह से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. पुलिस मुख्यालय ने सभी थानेदार और पुलिस लाइन में फॉगिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
थाने में कचरे का अंबार
राजधानी पटना के कई गली-मोहल्लों के साथ-साथ थानों में कचरे का अंबार लगा हुआ है. सबसे ज्यादा कचरा थानों के मालखाना में रखे सामान और जब्त गाड़ियों के कारण है. इनमें मच्छर आसानी से पनप रहे हैं. इस कारण यहां डेंगू का खतरा हमेशा बना रहता है. पहले भी कई बार बड़ी संख्या में पुलिस वाले डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.