पटना:कोविड-19 को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जाती है. फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसीलिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
पटना: लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, FIR दर्ज कर की जा रही गिरफ्तारी - Appeal to follow lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अभीतक 1328 लोगों पर एफआईआर और 1184 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि कुल 1328 एफआईआर और 1184 लोगों की गिरफ्तारी लॉकडाउन के दौरान हो चुकी है. साथ ही मुख्यालय ने बताया कि 33745 वाहनों को जप्त किया गया है. वहीं, कुल 7,80,78,906 रुपये का फाइन भी काटा गया है.
मंगलवार को 42 लोगों की गिरफ्तारी
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने जो आंकड़ा जारी किया है उन आंकड़ों में मंगलवार को 34 एफआईआर और 42 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. सरकार के लाख मना करने के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकलने से अभी भी परहेज नहीं कर रहे हैं. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 115 पहुंच चुकी है. जिसमें 2 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. लोगों से करोना जैसे महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है.