पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तैयारियां जोरों पर है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को ईवीएम (EVM) में इस्तेमाल होने वाले बैलेट पेपर की छपाई का निर्देश दिया है. संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त के बाद कभी भी पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें-Panchayat Election 2021: 20 अगस्त तक EVM तैयार रखने का निर्देश, जानें चुनाव की तारीख
पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को पिछले चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार (ADG Jitendra Kumar) ने कहा कि यह चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वह कितने चरण में पंचायत चुनाव कराता है. चुनाव आयोग जब भी चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी करेगा, हम तैयार हैं.
एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा, 'पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुराने चुनाव से संबंधित कांड या इलाके के दबंग लोग, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उनपर नजर रखी जा रही है. जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है. सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में जो आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग हैं, उनकी थाने में हाजिरी लगवाई जाए. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिया गया है.'