पटना: बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 22 फरवरी से 27 फरवरी तक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के कई बड़े उद्देश्य हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के मुख्य सचिव करेंगे. कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में आयोजित होगा.
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार पूरे सप्ताह इसके तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन सहित कई कार्यक्रम हैं. साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिकेट मैच, डॉग शो, बैंड शो और कल्चरल प्रोग्राम 'एक शाम शहीदों के नाम' का आयोजन किया जाएगा. बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत इस बार कुछ नया भी किया जा रहा है और मुख्य रूप से ही इस बार प्रत्येक जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक को एक गांव गोद लेने का निर्देश भी दिया गया है.
जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव को गोद लेने वाले पुलिस अधीक्षक उस गांव के विद्यालय में अन्य पदाधिकारियों के साथ सबसे पहले खेल का आयोजन करेंगे. उसके बाद बच्चों को पढ़ाने और प्रेरित करने का भी काम शुरू करेंगे.
शराबबंदी को लेकर आयोजित होगा कार्यक्रम
पुलिस सप्ताह के अंतर्गत मद्य निषेध को लेकर भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस-पब्लिक के बीच संवाद का भी कार्यक्रम है. साथ ही युवाओं छात्र-छात्राओं और स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि तथा वैसे लोग जो नशा त्याग कर बेहतर जीवन जी रहे हैं. उसके साथ खुद पुलिस महानिदेशक संवाद भी करेंगे.
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ये महत्वपूर्ण उद्देश्य
- कार्यक्रम में देश एवं राज्य के नए कानून, पुलिसिंग से जुड़ी नई तकनीकों एवं सरकार की प्राथमिकताओं से विभाग के स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी को अवगत कराया जाएगा.
- पुलिस और आम आवाम के बीच परस्पर सहयोग और विश्वास को कैसे बढ़ाया जाए, इसपर भी चर्चा होगी.