पटना:बिहार पुलिस 22 फरवरी से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन कर रही है. शनिवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पुलिस सप्ताह का उद्घाटन किया. मुख्य कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में हुआ. इस अवसर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित पुलिस के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम में कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
बिहार पुलिस कर रही 'पुलिस सप्ताह' का आयोजन, मुख्यालय में मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन
पटना में पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरियां घटे इसको लेकर पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पुलिस और पब्लिक का रिश्ता अच्छा होगा. इसके अंतर्गत पंचायत स्तर तक खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है.
पुलिस सप्ताह का आयोजन
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरियां घटे इसको लेकर पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पुलिस और पब्लिक का रिश्ता अच्छा होगा. इसके अंतर्गत पंचायत स्तर तक खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पुलिस और पब्लिक के बीच खेल होगा. इस प्रतियोगिता के जरिए पुलिस और पब्लिक एक-दूसरे के नजदीक आएंगे.
हर जिले के एसपी गोद लेंगे एक गांव
बता दें कि पुलिस सप्ताह के अंतर्गत हर जिले के एसपी को एक गांव गोद लेने का भी कार्यक्रम रखा गया है. जो एसपी जिस गांव को गोद लेंगे वह वहां के स्कूल व्यवस्था से लेकर सब कुछ देखेंगें. जिससे कि वह गांव आदर्श गांव बन सके. साथ ही पुलिस सप्ताह के अंतर्गत एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से ऐसे पुलिसकर्मी भाग लेंगे जो गायन और वादन में रुचि रखते हों.