पटना/पलामू:बिहार की पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पलामू में कैंप कर रही है. बिहार पुलिस बाकायदा शराब माफियाओं की सूची लेकर पलामू पहुंची है और छापेमारी कर रही है. पलामू के इलाके में छह जबकि पूरे झारखंड में 36 शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिहार पुलिस ने पलामू पुलिस से सहयोग मांगा है. बिहार पुलिस की टीम इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में पलामू में फिलहाल कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें:पटना में BJP के पूर्व विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या, दूसरा जख्मी, इलाके में तनाव
मंगलवार को टीम ने पलामू के टाउन, रेहला और हुसैनाबाद के इलाके में छापेमारी की. हालांकि फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं है. बुधवार से टीम रांची समेत अन्य इलाकों में छापेमारी करेगी. बिहार पुलिस के निशाने पर कई टॉप शराब माफिया हैं. कई के खिलाफ बिहार में एफआईआर भी दर्ज है. बिहार पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सभी बड़े शराब माफिया चोरी छिपे झारखंड से शराब ले जाकर बिहार के इलाके में बेचते हैं. पुलिस ने ऐसे कई गिरोहों को चिन्हित किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की है.