पटना : बिहार दारोगा भर्ती परीक्षाका आयोजन आज 17 दिसंबर को दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पूरे बिहार में 613 परीक्षा केंद्रों पर दोनों शिफ्टों में कुल 6.61 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार अवर सेवा आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना है और परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा. एक बार गेट बंद होने पर किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी.
पारदर्शी परीक्षा के लिए तकनीक का इस्तेमाल : बता दें कि बिहार अवर सेवा आयोग ने निकाली गई 1275 सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा करा रही है. इस परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को भी सुचिता के लिए इस्तेमाल में लिया जा रहा है. अगर कोई गड़बड़ी करते पकड़ा जाता है तो AI उस अभ्यर्थी को पहचान लेगा और तुरंत ही उसे परीक्षा सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा. अनुचित सामाग्री का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर तीन साल के लिए आयोग की परीक्षा में 'डिबार' कर दिया जाएगा.