पटना: बीजेपी सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के प्रस्ताव पर पूरे देश में माहौल गरमा गया है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के सभी डीएसपी को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में पुलिस गश्ती को तेज कर दें.
अनुच्छेद 370 प्रस्ताव: प्रदेश में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश - police high alert
पुलिस मुख्यालय ने अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव को लेकर एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि सभी थानों को अलर्ट मोड में रखें. पूरे क्षेत्र में निगरानी को तेज कर दें. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में मौजूद रहने का भी निर्देश दिया गया है.
प्रदेश में सभी थाने अलर्ट
पुलिस मुख्यालय के अनुसार अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव पर लोग जश्न मना सकते हैं. इससे दो समुदायों के बीच तनाव का महौल हो सकता है. ऐसी स्थिति को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को अलर्ट किया है. संवेदनशील जिले को लेकर प्रशासन को खास एहतियात बरतने को कहा गया है.