पटना: करोड़ों रुपए की लागत से बना बिहार पुलिस मुख्यालय उद्घाटन के चंद महीनों बाद ही खस्ताहाल होने लगा है. मंगलवार को सरदार पटेल भवन में फोटो लैब की फाल्स सीलिंग अचानक भरभराकर ढह गई. ये लैब ब्लॉक-ई में है. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. लेकिन, जिस तरह से सीलिंग गिरी ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
हाईटेक पुलिस मुख्यालय की गिरी फाल्स सीलिंग पुलिस के सारे आलाधिकारी यहीं बैठते हैं. इसे कई तकनीकी खूबियों से लैस बताया गया था. लेकिन, उद्घाटन के बाद से ही कई खामियां सामने आने लगी हैं. इस घटना से पहले भी कांफ्रेंस रूप से पानी टपकने लगा था.
गुणवत्ता पर सवाल
मरम्मत के बाद टपकती हुई छत से अधिकारियों को राहत मिली ही थी कि ये दूसरी घटना सामने आ गई. फाल्स सीलिंग गिरने से बिल्डिंग की बनावट को लेकर सवाल उठने लगे हैं. यहां लगातार कोई न कोई घटना हो रही है.
टूटकर लटकती फोटो लैब की फाल्स सीलिंग स्टेट ऑफ आर्ट पुरस्कार से हुआ था सम्मानित
बता दें कि राजधानी पटना के बेली रोड में पुलिस मुख्यालय का निर्माण 350 करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च से हुआ है. 53504 स्क्वायर मीटर में बना 7 मंजिला भवन पूरी तरह से हाईटेक है. भवन10 दिनों के पावर बैक-अप से लैस है. सरदार पटेल भवन 9 रिक्टर स्केल तक के भूकंप के झटकों को सह सकता है. इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से इस भवन को 'स्टेट ऑफ आर्ट' का पुरस्कार दिया गया था.