पटना: बीएमपी 14 में 5 जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसन खान ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उन पुलिस अधिकारियों और जवानों का सैंपल टेस्ट कराया जाए, जो हॉट स्पॉट कंटेनमेंट जोन और अन्य संवेदनशील इलाकों में ड्यूटी कर रहे हैं.
पुलिस मुख्यालय ने की पुलिसकर्मियों के कोरोना जांच करवाने की मांग - DGP Gupteshwar Pandey
बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसन खान ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने पुलिस जवानों की कोरोना टेस्ट कराने की मांग की है.
करोना महामारी के बीच पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है. पुलिस जवानों की सेहत को लेकर पुलिस मुख्यालय काफी चिंतित नजर आ रहा है. पुलिस मुख्यालय ने अधिकारियों से लेकर जवानों तक का करोना टेस्ट कराने की बात कही है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसन खान ने स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को पत्र लिखा है. प्रत्र में आग्रह किया है कि उन सभी पुलिस जवान और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाए. जो हॉट स्पॉट कंटेनमेंट जोन और अन्य संवेदनशील इलाके में ड्यूटी कर रहे हैं.
डीजीपी ने किया निरीक्षण
आपको बता दें कि बीएमपी 14 के 5 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद बीएमपी में बढ़ते संक्रमण को लेकर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. बैरक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शनिवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पटना के डीएम कुमार रवि के साथ खुद बीएमपी 14 निरीक्षण करने पहुंचे थे.