बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : होली, शब-ए-बरात को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को किया अलर्ट - होली, शब-ए-बरात को लेकर अलर्ट

होली, शब-ए-बरात को लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आवश्यकता अनुसार संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स लगाने का निर्देश दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 सेफगार्ड के तहत जो भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, उन्हें जिलों में पालन करवाया जाएगा.

999
88

By

Published : Mar 26, 2021, 12:24 PM IST

पटना: राज्य में इस वर्ष होली का त्यौहार 29 एवं 30 मार्च को मनाया जाएगा. 28 मार्च को होलिका दहन होगा. होलिका दहन के दिन ही शब-ए-बरात मनाया जाना है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी जिले के पुलिस अधीक्षकोंको शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ये भी कहा कि हमेशा की तरह होली के अवसर पर शांति व्यवस्था रहे. जिसको लेकर संवेदनशील जगहों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात रखने का निर्देश दिया गया है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:बिहार में आबादी के अनुसार पुलिस बल बढ़ाने की तैयारी

बैठक करने का निर्देश
जितेंद्र कुमार ने कहा मुख्यालय स्तर और जिला प्रशासन के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को शांति समिति की बैठक करने तथा प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है ताकि कोई विवाद उत्पन्न ना हो सके. साथ ही साथ ही संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर होली के पूर्व ही मामलों का समाधान करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:नक्सलियों के बिहार बंद के आह्वान पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के SP को किया अलर्ट

हेल्पलाइन नंबर जारी
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए होली में सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का होली मिलन समारोह आयोजित नहीं करने से संबंधित दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है. साथ ही इस अवसर पर शराबबंदी अभियान के सफल कार्यान्वयन हेतु विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय स्तर से जरूरत पड़ने पर फोन नंबर भी शुरू किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2219810/ 22192342 जारी किया गया है. पुलिस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या डायल 1003, साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी 9470001389 जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details