महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट पटना:बिहार में पीएफआई के बढ़ते गतिविधि को देखते हुए इस वर्ष शिवरात्रि (Mahashivratri festival In Bihar) के मौके पर बिहार पुलिस मुख्यालय विशेष अलर्ट पर है. विशेष सूत्रों के अनुसार सेंट्रल आईबी और स्टेट आईबी समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से असामाजिक तत्वों पर रख नजर रख रही है. राजधानी पटना सहित बिहार के संवेदनशील जिलों में शिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति होगी. जिसका बिहार पुलिस मुख्यालय प्रॉपर मॉनिटरिंग करेगा.
ये भी पढ़ें- Patna News: 'घरेलू नौकर या नौकरानी रखने के पहले सत्यापन अनिवार्य', पुलिस मुख्यालय का निर्देश
महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट: आपको बता दें कि हाल ही में जिस तरह से फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और दरभंगा से असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हुई है. जिसका कनेक्शन कहीं ना कहीं पीएफआई से जुड़कर सामने आया है, उसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय सभी जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है.
संवेदनशील जगहों पर होगी पुलिस की प्रतिनियुक्ति: महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी पटना में 100 से अधिक जगह पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. पटना के बोरिंग रोड नेहरू बर्थ और खाजपुरा में अधिक भीड़ होने की संभावना है. इसके लिए इन इलाकों में सुरक्षा ज्यादा चाक चौबंद रहेगी. राजधानी में 26 जगहों से शिव बारात और शोभायात्रा निकाली जानी है. उन इलाकों में भारी संख्या में पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.
मजिस्ट्रेट की भी होगी तैनाती: महाशिवरात्रि में राजधानी के सभी मुख्य मंदिरों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. पटना के मुख्य मंदिर के पास और नियंत्रण कक्ष भी बनेगा. जहां जीवन रक्षक दवाएं, एंबुलेंस और अन्य संसाधनों के साथ चिकित्सकों की टीम की तैनाती की जाएगी. फायर ब्रिगेड की टीम को भी तैनात रखा जाएगा.
सभी जिलों को दिया गया निर्देश: पटना के मुख्य मंदिरों में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिव मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद सिंह गंगवार की मानें तो बिहार पुलिस के द्वारा सभी धर्मों के त्योहार के मद्देनजर अपने कर्तव्य का पालन किया जाता है. विगत दिनों में भी शांतिपूर्ण ढंग से शांति सौहार्द के साथ मनाए गए हैं.
"आगामी शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से तैयार है. सभी जिले के पुलिस अधीक्षक से बलों की प्रतिनियुक्ति को लेकर आकलन किया जा रहा है. इसके अलावा सभी जिलों के आईजी, डीआईजी को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए जाने को लेकर लॉ एंड आर्डर के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था संधारण को लेकर तैयारियों का निर्देश दिया गया है. राजधानी पटना सहित अन्य संवेदनशील जिलों में बिहार पुलिस के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया जाएगा. जिसमें महिला पुलिस बल भी रहेंगी. सभी मुख्य मंदिरों में पुलिस बल के अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती जाएगी. ताकि किसी भी तरह का अनहोनी को टाला जा सके."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय, बिहार