बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय का निर्देश- बड़ी वारदात होने और संवेदनशील स्थानों पर जायें SP - bihar police headquarter

आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. बड़ी वारदात और संवेदनशील स्थानों पर एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को जाने काे कहा गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Sep 25, 2021, 12:53 PM IST

पटना: बिहार (Bihar) में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents in Bihar) को देखते हुए पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखने और बड़े मामलों में एसपी समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है. निर्देश में एसपी (SP), डीआईजी (DIG) को घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है. वहीं, कोई घटना होने पर एसपी को तलब किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पुलिस पर हो रहे हमलों को लेकर मुख्यालय सख्त, फोर्स के साथ ही छापेमारी के लिए जाने के निर्देश

बिहार में अपराध को नियंत्रित करने और अपराधियों की नकेल कसने के लिए सभी जिलों के एसपी को मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया गया है. इसके मद्देनजर कोई भी बड़ी घटना होने पर आईपीएस रैंक के अधिकारी को स्वयं स्पॉट पर जाकर गहन छानबीन करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश का सभी को प्राथमिकता के आधार पर पालन करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि एसपी के स्पॉट पर जाने से वारदात को कम समय में सुलझाने में सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें-भयमुक्त और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए रहेगी भारी सुरक्षा व्यवस्था, हर चरण में एक लाख पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश से बड़ी घटनाओं का जल्दी खुलासा होगा और अनुसंधान में लगे पदाधिकारियों को सभी पहलुओं पर जांच में मदद मिलेगी. इसके साथ ही एसपी के घटनास्थल पर जाकर विजिट करने से आम लोगों का भी पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा. वहीं, चुनाव के मद्देनजर किसी भी जिले में कोई बड़ी वारदात या किसी तरह की अप्रिय घटना होती होती है, तो वहां के एसपी से इसका कारण भी पूछा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details