बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया पत्र - list of bihar police recovered from corona

पटना में पुलिस मुख्यालय ने कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार कर ली है. अब उनके प्लाज्मा से दूसरे पुलिसकर्मी ठीक होंगे. इसको लेकर एडीजी ने पत्र जारी किया है.

patna
कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार

By

Published : Jul 30, 2020, 8:11 PM IST

पटना:कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों के प्लाज्मा से इलाज के लिये पुलिस मुख्यालय ने कोविड 19 संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने पत्र जारी किया है. डीजी प्रशिक्षण समेत पुलिस महकमें के तमाम आला अधिकारी से लेकर जिले के एसपी को पत्र भेजा गया है.

पुलिसकर्मियों की सूची तैयार
किसी भी पुलिसकर्मी को अगर प्लाज्मा की आवश्यकता हो तो, पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष पटना या डीआईजी मानवाधिकार राजेश कुमार से संपर्क कर सकते हैं. कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के प्लाज्मा का इस्तेमाल कर गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है.

कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार

इसलिए ठीक हुए पुलिसकर्मियों की अपडेटेड सूची तैयार की गई है. ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनके प्लाज्मा का उपयोग अन्य पुलिस कर्मी मरीजों की जान बचाने के लिए की जा सके.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया पत्र

पांच कोविड अस्पताल चिन्हित
बिहार में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. फ्रंट लाइन पर लोगों की सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए पांच कोविड अस्पताल भी चिन्हित किए गए हैं. ताकि उनका समुचित इलाज किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details