पटना:कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों के प्लाज्मा से इलाज के लिये पुलिस मुख्यालय ने कोविड 19 संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने पत्र जारी किया है. डीजी प्रशिक्षण समेत पुलिस महकमें के तमाम आला अधिकारी से लेकर जिले के एसपी को पत्र भेजा गया है.
पुलिसकर्मियों की सूची तैयार
किसी भी पुलिसकर्मी को अगर प्लाज्मा की आवश्यकता हो तो, पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष पटना या डीआईजी मानवाधिकार राजेश कुमार से संपर्क कर सकते हैं. कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के प्लाज्मा का इस्तेमाल कर गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है.