पटना:दुर्गापूजा, दशहरा और निकाय चुनाव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी (Bihar Police Headquarter Issued Security Alert) किया है. पटना समेत सभी जिला के SP समेत रेल SP को अलर्ट को लेकर नोटिफिकेशन भेज दिया गया है. दरअसल, पुलिस मुख्यालय को कुछ जिलों में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने को लेकर इनपुट मिला है.
यह भी पढ़ें:दुर्गा पूजा पर हाई स्पीड में बाइक ड्राइव करने वालों की खैर नहीं, सप्तमी से विशेष चेकिंग
साम्प्रदायिक तनाव फैलने का मिला इनपुट:बिहार पुलिस मुख्यालय को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राज्य के संवेदनशील जिलों में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का इनपुट मिला है. इस इनपुट के आधार पर मुख्यालय ने पटना समेत दूसरे जिलों में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की है. साथ ही जिले के डीएम और एसपी को अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें:दुर्गा पंडालों को निकाय चुनाव प्रचार का अड्डा बनाया तो खैर नहीं, लुभाने वाले जा सकते हैं जेल
मुख्यालय से फ्लैग मार्च करने का मिला निर्देश:पुलिस मुख्यालय के अनुसार सभी संवेदनशील जगहों पर पैनी नजर और समय समय पर फ्लैग मार्च करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर जिलों के DM और SP को निर्देश जारी कर दिया गया है. रेल एसपी को भी इस संबंध में नोटिफिकेशन भेज दिया गया है.