बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस को मिला 26 राष्ट्रपति पदक - बिहार पुलिस को 26 राष्ट्रपति पदक मिले

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को राष्ट्रपति पदक दिया जाता है. इस बार बिहार से कुल 26 पुलिस कर्मचारियों को चयनित किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पुलिस को मिला 26 राष्ट्रपति पदक
बिहार पुलिस को मिला 26 राष्ट्रपति पदक

By

Published : Aug 14, 2022, 11:11 PM IST

पटना:इस बारस्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के अवसर पर बिहार पुलिस के झोली में कुल 26 राष्ट्रपति पदक आया है. इसमें वीरता पदक 7, उत्कृष्ट सेवा के लिए 2 और सराहनीय सेवा के लिए 17 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल हैं. विशेष तौर पर आर्थिक अपराध इकाई एवं विशेष निगरानी इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खां को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित (ADG Nayyar Hasnain Khan Honored with President Medal) किया गया है.

यह भी पढ़ें:बिहार में आपराधिक वारदातों में वृद्धि, 2021 की तुलना में 40 फीसदी अपराधियों की ज्यादा गिरफ्तारी

इन पुलिस कर्मियों को मिला वीरता पदक:बिहार पुलिस को 26 राष्ट्रपति पदक मिले (Bihar Police Got 26 President Medals) है. जिसमें वीरता पदक (पीएमजी )पाने वाले में सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ,बैजनाथ कुमार ,संतोष कुमार सिंह, जूनियर कमांडो अंजन कुमार, विमलेश कुमार, राजेश कुमार, इंद्रदेव कुमार शामिल हैं. सराहनीय सेवा के लिए भी 17 पुलिस पदाधिकारियों को चयनित किया गया

सराहनीय सेवा के लिए इन्हें मिला पदक:राष्ट्रपति की ओर से सराहनीय सेवा के लिएमुजफ्फरपुर एएलटीएफ इंचार्ज पुलिस इंस्पेक्टर मो सहाजुद्दीन, विशेष निगरानी इकाई के सब इंस्पेक्टर सुदर्शन राय, पुलिस मुख्यालय के एएसआई राम दयाल प्रसाद, बीएसएपी के हवलदार काशीनाथ महतो, सीआईडी एएसआई दिलीप कुमार, मुज्जफरपुर टेकनिकल सेल एएसआई मधुसुदन पासवान को शामिल किया गया है.

इसके अलावा एटीएस एएसआई घनश्याम सिंह, हवलदार रौशन लाल महतो, एससीआरबी के सिपाही मिथलेश कुमार सिंह, पुलिस मुख्यालय के चालक हवलदार जगदीश प्रसाद, एटीएस के चालक हवलदार विजय प्रसाद गुप्ता, डिहरी पुलिस लाइन के सिपाही दीपक कुमार पोदार, रोहतास पुलिस सिपाही व्यास प्रसाद और बंसत कुमार सहित डीआईजी कार्यालय के सिपाही बृजनाथ सिंह को भी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति मेडल से नवाजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details