पटना:बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने कोरोना महामारी को देखते हुए सीएम नीतीश को एक पत्र लिखा है. सीएम को लिखे पत्र में कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण, 50 लाख का बीमा के अलावा 1 माह का अतिरिक्त वेतन देने का अनुरोध किया गया है. बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहन शंकर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर अपनी मांगों को रखा है.
सीएम नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोरोना जैसी भयावह महामारी में परिचारी संवर्ग के कर्मचारियों के सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया है. पुलिस कर्मियों के साथ कार्य करना ही दैनिक कार्य है. किसी ना किसी रूप में वाहिनी पुलिस लाइन के समस्त पुलिसकर्मियों का मिलना-जुलना आवश्यक है. एक पुलिस लाइन वाहिनी में अधिकारियों की तरफ से रसोईया के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया है. वहीं, एक ही सैलून में सभी पुलिसकर्मियों का बाल दाढ़ी बनाने से पूरे पुलिस लाइन वाहिनी को खतरा हो सकता है.